राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों लोगों की लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल अपनी एक नई पॉलिसी को पेश करने की बात कही थी, जिसके बाद WhatsApp को लेकर कई विवाद उठ खड़े हुए थे। हालांकि, कंपनी ने उस समय के लिए नई पॉलिसी लागू करने का विचार त्याग दिया था। वहीं, अब WhatsApp एक बार फिर अपनी कोई नई पॉलिसी के चलते चर्चा में हैं। खबर यह है कि, WhatsApp एक बार फिर अपनी नई पॉलिसी से जुड़ा अपडेट जारी करने वाली है।
WhatsApp फिर लाया नई पॉलिसी :
दरअसल, WhatsApp एक बार फिर अपनी कोई नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है। हालांकि, इसके तहत यूजर्स के पास यह ऑप्शन होगा कि, वह चाहे तो इसे न एक्सेप्ट करे यानी इस बार WhatsApp द्वारा पेश की जाने वाली पॉलिसी को यूजर्स को एक्सेप्ट करना जरूरी नहीं होगा। इस बारे में जानकारी WABetainfo की एक रिपोर्ट से सामने आई है। इस रिपोट के अनुसार, WhatsApp पर आने वाला नया अपडेट ऑप्शनल होगा। जिसके लिए कंपनी तैयारी कर रही है। और भी सरल शब्दों में समझे तो, WhatsApp की नई पॉलिसी को अगर आप चाहें तो एक्सेप्ट करें वर्ना आप इसे रिजेक्ट भी कर सकेंगे।
इन WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी :
बताते चलें, सामने आई रिपोर्ट की मानें तो यह नई पॉलिसी WhatsApp के ऐसे यूजर्स को एक्सेप्ट करना जरूरी होगा, जिनके WhatsApp पर बिजनेस अकाउंट होंगे या जो ज्यादातर बिजनेस अकाउंट वाले यूजर्स को मैसेज करते हैं, ऐसे यूजर्स के लिए यह पॉलिसी अनिवार्य होगी। यही कोई यूजर किसी भी बिजनेस अकाउंट को मैसेज नहीं करता है तो, उसके लिए ये पॉलिसी ऑप्शनल रहेगी।
WABetainfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट :
बता दें, इस बारे में जानकारी देने के लिए WABetainfo ने रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट के अनुसार, जैसे ही कोई यूजर बिजनेस अकाउंट को मैसेज करेगा, मैसेज सेंड होने से पहले ही उसे WhatsApp की नई पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा और इसे फिर यूजर को उसे एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा तब ही वो मैसेज कर सकेगा। WABetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में जो मैसेज है उसमें लिखा है कि, 'WhatsApp ने हाल ही में अपने टर्म्स और कंडीशन अपडेट किए हैं। वॉट्सऐप बिजनेस चैट्स को मैनेज करने के लिए Facebook के सिक्योर सर्विस को यूज किया जाता है। WhatsApp बिजनेस के साथ चैट करे के लिए वॉट्सऐप अपेडट को रिव्यू और एक्सेप्ट करें।'
Not now और Review का ऑप्शन :
बताते चलें, ऐसे यूजर्स के पास भी Not now और Review का ऑप्शन होगा, लेकिन यहां रिजेक्ट का ऑप्शन नहीं होगा यानी अगर आप बिजनेस अकाउंट के साथ इंट्रैक्ट करते हैं तो आपको ये पॉलिसी एक्सेप्ट करनी ही होगी। Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कंपनी अपने इस नए टर्म्स को जल्द ही एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए लाने वाली है। कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।