पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन का बढ़ा किराया वापस लिया

पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन फिर से शुरू करने के साथ ही किराया बढ़ा दिया था। इसके बाद यात्रियों ने जमकर विरोध किया। इस विरोध के बाद पूर्वी रेलवे ने किराया वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन का बढ़ा किराया वापस लिया
पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन का बढ़ा किराया वापस लियाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण कई समय तक बंद पड़ी रही ट्रेनों के कारण भारतीय रेलवे को काफी घाटा उठाना पड़ा है। इस नुकसान को कम करने के लिए रेलवे तरह-तरह की स्कीम लेकर आ रही है। इसी के तहत पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) और कुछ अन्य ट्रेनों में लोकल ट्रेन को फिर से शुरू करने के साथ ही किराया बढ़ा दिया था। इसके बाद किराया बढ़ने पर यात्रियों ने जमकर विरोध किया। इस विरोध के बाद अब पूर्वी रेलवे ने किराया वापस लेने का ऐलान कर दिया है।

पूर्वी रेलवे ने वापस लिया किराया :

दरअसल, पिछले महीनों पूर्वी रेलवे ने पश्चिम बंगाल में मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) और कुछ अन्य ट्रेनों में लोकल ट्रेन का किराया बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन इस फैसले के विरोध में यात्री सड़को पर उतर आए। वहीं, इस लगातार हो रहे विरोध को मद्देनजर रखते हुए पूर्वी रेलवे ने किराया वापस लेने का फैसला किया और इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी। जी हां, अब यह बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया गया है। बता दें, अंतर-राज्यीय उपनगरीय EMU और अन्य स्थानीय ट्रेन सेवाएं लगभग छह महीने के बाद रविवार से फिर से शुरू कर दी ह। इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों के मुताबिक 50% बैठने की क्षमता की अनुमति मिलने पर की।

स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन :

इस मामले में रेलवे ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में रेलवे ने कहा है कि, '31 अक्टूबर, 2021 को पश्चिम बंगाल में इंट्रा-स्टेट यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के बाद ईआर (पूर्वी रेलवे) पर MEMU/ डेमू और कम दूरी की इंट्रा-स्टेट पैसेंजर ट्रेनों के लिए अतिरिक्त किराए को वापस ले लिया गया है। इसलिए यात्रियों को पुराना किराया ही देना होगा।' बताते चलें, किराया बढ़ने के बाद यात्रियों ने इसके खिलाफ मंगलवार को ER क्षेत्राधिकार के कई स्टेशनों पर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही यहीं स्थानीय ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने पर कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया।

ER के अधिकारी ने बताया :

ER के एक अधिकारी ने बताया है कि, 'अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने और अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनने की घोषणा की गई थी। हालांकि, यात्रियों के एक वर्ग ने इन पर ध्यान नहीं दिया और बिना मास्क पहने और कोचों के दरवाजों पर भीड़ लगाते देखे गए। ER के हावड़ा और सियालदह डिवीजनों के विभिन्न स्टेशनों पर और रेलवे स्टेशनों पर पिछले दो दिनों की तरह मंगलवार को कई सौ यात्रियों को दंडित किया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com