भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत, सेलर्स के दबाव से जूझ रहे निफ्टी-50, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स
हाईलाइट्स
आज ग्लोबल मार्केट में मिले जुले संकेत हैं, जबकि एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई
गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज, अमेरिकी फ्यूचर्स में चौथाई प्रतिशत तेजी देखने को मिली
राज एक्सप्रेस। भारतीय बाजार की आज 16 अक्टूबर को शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। सेंसेक्स 66238.15 पर खुला। इसके बाद इसने ऊपर की ओर गति शुरू की। 10.33 मिनट पर सेंसेक्स 66269.23 अंक पर जा पहुंचा। इसी तरह निफ्टी आज 19737.25 अंक पर लाल निशान में खुला। इसके बाद इसने ऊपर की ओर यात्रा शुरू कर दी। निफ्टी 10-40 पर 2.30 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 19753.15 अंक पर हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी आज 9:15 बजे 44204.75 अंकों पर गिरावट के साथ खुला। इसके बाद इसने ऊपर की ओर यात्रा शुरू की और 10.44 बजे तक 44221.30 पर पहुंच गया।
ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत
आज ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं, जबकि एशियाई बाजारों में कमजोर शुरुआत देखने में आ रही है। गिफ्ट निफ्टी में फ्लैट कामकाज कर रहा है, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में चौथाई प्रतिशत तेजी देखने को मिली है। हालांकि कमजोर कंज्यूमर सेटिमेंट और मिडिल ईस्ट तनाव की वजह से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दबाव दिख रहा है। इस बीच इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आता दिख रहा है। आज सुबह-सुबह के कारोबार में ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नालाजीज, कोल इंड़िया, इंफोसिस और एलटीआई माइंडट्री निफ्टी के टाप गेनर हैं, जबकि बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, इंडस्इंडबैंक, नेस्ले और पावर ग्रिड़ कारपोरेशन के शेयरों में गिरावट देखने में आई।
पीएलआई स्कीम के तहत 1000 करोड़ रुपए जारी
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव या पीएलआई स्कीम के तहत 1000 करोड़ रुपये मिले हैं। पीएलआई योजना की कमेटी ने इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की बेनेफिशियरी फर्मों को यह धन जारी किया है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह इस वित्त वर्ष में सरकार ने पीएलआई स्कीम के तहत पहला फंड जारी किया गया है। इससे पहले मार्च 2023 तक सरकार ने इस योजना के तहत 3400 करोड़ रुपये के क्लेम में से 2900 करोड़ रुपये जारी किए थे। यह योजना घरेलू स्तर पर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। योजना है कि इस योजना से विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आएगी और नौकरियों और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
आज इन कंपनियों के घोषित होंगे तिमाही नतीजे
आज 16 अक्टूबर को एचडीएफसी बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, फेडरल बैंक, सीएट, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एनईएलसीओ, यात्रा ऑनलाइन, चॉइस इंटरनेशनल, साइएंट डीएलएम, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग सर्विसेज, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, नाथ बायो-जीन, ओरिएंटल होटल्स, सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी और टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया के तिमाही नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन जिन पर बाजार की नजरें रहेंगी।
यूएस फ्यूचर्स में चौथाई फीसदी की तेजी
यूएस फ्यूचर्स में चौथाई फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि कमजोर कंज्यूमर सेटिमेंट और मध्य पूर्व में इजराइल और हमास के बीच जारी तनाव की वजह से शुक्रवार को अमेरिकी बाजार दबाव में रहे। इसी वजह से शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। डाओ जोंस 39 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डेक करीब 1.25 फीसगी गिरकर बंद हुआ । इस बीच एसएंडपी 500 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने बाजार का मूड बिगा़ड़ दिया है, जबकि कुछ बड़े अमेरिकी बैंकों ने अच्छे नतीजे पेश किए हैं।
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध की वजह से क्रूड में उछाल
इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उबाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को कच्चा तेल 5 परसेंट से ज्यादा उछल गया है। ब्रेंट 90 के पार निकला है। जंग के चलते उत्पादन घटने की आशंका है। दरअसल, इस युद्ध के आगे बढ़ने से मीडिल ईस्ट में कच्चे तेल के उत्पादन को लेकर चिंता बढ़ सकती है। इस क्षेत्र से दुनिया का करीब एक तिहाई कच्चे तेल का उत्पादन होता है। इसके साथ ही रूस पर अमेरिकी की ओर से कड़े प्रतिबंध की भी खबरें हैं। मध्य पूर्व में तनाव के बीच कच्चे तेल के भाव में अगले दिनों में भी उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।