राज एक्सप्रेस। चाइना से शुरू होकर पूरी दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस के कारण लगभग सभी देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहे है। वहीं, सबसे बड़े निवेशक जाने माने अमेरिकी कारोबारी वॉरेन बफेट ने रविवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में सकारात्मक रुझान देते हुए निवेशकों को आगाह किया है।
वॉरेन बफेट ने किया निवेशकों को आगाह :
वॉरेन बफेट ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा कि, "कोरोना वायरस के कारण परेशानी झेल रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के देखते हुए जो, निवेशक यह सोचते हैं कि, अमेरिकी इकॉनामी की हालत बदतर होगी ओर वे इन हालातो को ध्यान में रखते हुए उसके हिसाब से अपने कारोबार की गतिविधियों को बनाएंगे, तो, यह सभी आगे जाकर गलत साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि, इस तरह की रणनीति के लिए कर्ज लेकर निवेश करने वालों को झटके ही सहने पड़ेंगे।
55वीं सालाना बैठक :
बर्कशायर हैथवे की 55वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए बफेट ने कहा कि, 'इस समय निवेश का सबसे बढ़िया तरीका S&P500 में निवेश करना होगा। जब उनकी कंपनी बर्कशायर पूरी कंपनी को न खरीदकर बल्कि उसमें हिस्सेदारी खरीदती है तो उन्हें जरा सी भी चिंता नहीं होती। बफेट ने सम्बोधन के दौरान ही आगे कहा कि, वह कोरोना वायरस महामारी के परिणामस्वरूप वृहद स्तर पर आर्थिक संभावनाएं देख रहे हैं, लेकिन इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि, अमेरिका को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है।
सिविल वॉर का दिया उदाहरण :
बफेट ने US सिविल वॉर से लेकर महामंदी जैसे कई उदाहरणों का जिक्र करते हुए अमेरिका के इन सबसे निपटने की क्षमता का हवाला दिया। उन्होंने कहा, अगर आप भरोसा करते हैं तो अमेरिका को कोई रोक नहीं सकता है। अमेरिका के खिलाफ कभी दांव न लगाएं। बफेट ने कहा कि, जब उन्होंने 1950 में कॉलेज छोड़ा तब से लेकर अब तक अमेरिकी शेयर बाजार ने 1 डॉलर के निवेश पर 100 डॉलर का रिटर्न दिया है।
3.75 लाख करोड़ रुपए का नुकसान :
31 मार्च 2020 तक बर्कशायर की कुल संपत्ति 137.30 अरब डॉलर लगभग 11 लाख करोड़ रुपए की नकदी थी। ओमाहा में मुख्यालय वाली कंपनी ने अपने वित्तीय नतीजे की घोषणा की है, जिसमें उसे 49.75 अरब डॉलर 3.75 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध नुकसान हुआ है। बफेट ने कहा कि बर्कशायर के इंश्योरेंस बिजनेस संभालने वाले अजीत जैन न्यूयॉर्क में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, मीटिंग में शामिल होने के लिए अजीत जैन को ओमाहा से न्यूयॉर्क आने की जरूरत नहीं है। हालांकि गैर इंश्योरेंस कंपनी को संभालने वाले ग्रेग अबेल भी ओमाहा में ही रहते हैं, लेकिन वह मीटिंग में शामिल हुए।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।