अमेरिकी कंपनी 'Walmart' करेगी भारत की 'Flipkart' में निवेश

अमेरिका की जानी-मानी खुदरा क्षेत्र की कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) और उसके साथ ही कई अन्य कंपनियां भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी 'Flipkart' में निवेश करने का मन बना रही हैं।
Walmart 9,045 crores invests in Flipkart
Walmart 9,045 crores invests in FlipkartKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में कई कंपनियों द्वारा बड़ी कंपनियों में निवेश की खबर सामने आई है। अब इन्ही कंपनियों की राह चल कर अमेरिका की जानी-मानी खुदरा क्षेत्र की कंपनी वॉलमार्ट (Walmart) और उसके साथ ही कई अन्य कंपनियां भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स सेवा मुहैया कराने वाली कंपनी 'Flipkart' में निवेश करने का मन बना रही है। वालमार्ट और फ्लिपकार्ट कंपनी इस बारे में स्वयं एक बयान जारी कर जानकारी साझा की।

वालमार्ट का निवेश :

बता दें, अमेरिकी कंपनी Walmart भारत की कंपनी 'Flipkart' में 9,045 करोड़ रुपये (अमेरी करंसी में 1.2 अरब डॉलर) का निवेश करने जा रही है। वालमार्ट और फ्लिपकार्ट कंपनियों ने अपने बयान में कहा था कि, इस निवेश के बाद फ्लिपकार्ट का इवैल्यूएशन (मूल्यांकन) 24.9 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा। जो पिछले दो साल में 20.8 अरब डॉलर पर था। खबरों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान Walmart में यह निवेश दो अलग-अलग हिस्से में करेगी। जिसमें से इस निवेश का एक हिस्सा Flipkart और बाकि हिस्से PhonePe, Myntra और eKart को मिलेंगे।

Amazon और JioMart को सीधी टक्कर :

Walmart द्वारा किए गए निवेश से Flipkart कंपनी Amazon और JioMart जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर मिलेगी। बता दें, दोनों कंपनियों द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, Walmart ने कहा है कि, Walmart की अगुवाई में यह कदम ताजा निवेश है। कंपनी ने मौजूदा शेयरहोल्डर्स के एक समूह ने भी निवेश किया है। वहीं Flipkart का कहना है कि, ताजा पूंजी से फ्लिपकार्ट भारत में अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस को और आगे बढ़ाने पर काम करेगा और यह निवेश उसमे इसकी मदद करेगा।

Flipkart के CEO का कहना :

Flipkart के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति का इस निवेश को लेकर कहना है कि, ''Flipkart में Walmart के शुरुआती निवेश के बाद कंपनी ने टेक्नोलॉजी, पार्टनरशिप और नई सर्विसेज के जरिये अपने ऑफर का विस्तार काफी अधिक किया है। हम आज इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन क्षेत्र में सभी से आगे हैं और दूसरी श्रेणियों और ग्रॉसरी आदि में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com