Vodafone Idea के बंद होने से 8 बड़े बैंकों और ग्राहकों पर पड़ेगा बुरा असर

Vodafone Idea कंपनी बंद होने की कगार पर नजर आरही है। बता दें, यदि कंपनी बंद हो गई तो इसका सीधा असर 28 करोड़ ग्राहकों और देश के 8 बड़े बैंकों पर होगा। जानिए वो कैसे ?
Vodafone Idea के बंद होने से 8 बड़े बैंकों और ग्राहकों पर पड़ेगा बुरा असर
Vodafone Idea के बंद होने से 8 बड़े बैंकों और ग्राहकों पर पड़ेगा बुरा असरSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कर्ज में डूबी Vodafone Idea कंपनी की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। इन मुश्किलों और नया निवेश खत्म होने के चलते कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी से अपना पद छोड़ने से पहले एक अहम फैसला लेते हुए कंपनी की कुछ प्रतिशत हिस्सेदारी किसी सरकारी या घरेलू फाइनेंशियल कंपनी को देने की बात कही थी। वहीं, अब कंपनी बंद होने की कगार पर नजर आरही है। बता दें, यदि कंपनी बंद हो गई तो इसका सीधा असर 28 करोड़ ग्राहकों और देश के 8 बड़े बैंकों पर होगा। जानिए वो कैसे?

कंपनी बंद होने पर पड़ेगा बैंकों और ग्राहकों पर असर :

दरअसल, देशभर में तीसरे नंबर पर गिनी जाने वाली पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी चेयरमैन कुमार मगंलम बिड़ला के नए ऐलान के चलते तो कभी उनके कंपनी से पद छोड़ने के चलते। वहीं, अब कुछ ऐसी खबरें सुनने में आरही हैं कि, कंपनी बंद भी हो सकती है, लेकिन यदि ऐसा हुआ तो इसका सीधा कंपनी के 28 करोड़ ग्राहकों पर तो होगा ही साथ ही साथ देश के 8 बड़ें बैकों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। बता दें, इन 8 बड़ें बैकों में देश के कुछ सरकारी तो कुछ प्राइवेट सेक्टर के IDFC Bank, Yes Bank, PNB, SBI, ICICI, Axis Bank, HDFC Bank, IndusInd बैंक शामिल हैं।

क्यों पड़ेगा बैंकों और ग्राहकों पर असर :

बताते चलें, Vodafone Idea कंपनी के बंद होने का सीधा असर इन 8 बड़ें बैकों पर इसलिए पड़ेगा क्योंकि, कंपनी ने इन बैंको से कुल 1.80 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। कंपनी ने यह कर्ज अलग-अलग तरीकों से लिया है। इतना ही नहीं इस कर्ज में बैकों का एक्सपोजर भी शामिल है। अब सीधा मतलब यह है कि, यदि कंपनी बंद हो गई तो, इन 8 बैकों की एक भारी रकम डिफॉल्ट हो जाएगी। उधर कंपनी के बंद होने का सीधा असर मोबाइल ग्राहक पर भी होगा क्योंकि, Vodafone Idea के ग्राहकों की संख्या भी कुछ कम नहीं है। वर्तमान समय में Vodafone Idea के पार लगभग 28 करोड़ ग्राहक हैं। कंपनी के बंद होते ही इन ग्राहकों का नंबर बंद हो जाएंगे।

बैंको का कंपनी पर कर्ज :

  • IDFC Bank का Vi पर 3240 करोड़ (2.90%) का कर्ज

  • Yes Bank का Vi पर 4,000 करोड़ (2.40%) का कर्ज

  • PNB का Vi पर 3,000 करोड़ (0.44%) का कर्ज

  • SBI का Vi पर 11,000 करोड़ (0.43%) का कर्ज

  • ICICI का Vi पर 1,700 करोड़ (0.23%) का कर्ज

  • Axis Bank का Vi पर 1,300 करोड़ (0.21%) का कर्ज

  • HDFC Bank का Vi पर 1,000 करोड़ (0.09%) का कर्ज

  • IndusInd Bank का Vi पर 3,500 करोड़ (1.65%) का कर्ज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com