Wi-Fi की सुविधा उपलब्ध करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बनी 'Vistara'

अगर आप जल्द ही Vistara एयरलाइन में सफर करने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें, Vistara एयरलाइन ने अपने कुछ विमानों में Wi-Fi की सेवा मुहैया कराई है।
Vistara provided Wi-Fi facilities in aircraft
Vistara provided Wi-Fi facilities in aircraftSyed Dabeer -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। अगर आप जल्द ही Vistara एयरलाइन में सफर करने का मन बना रहे हैं, तो आपको बता दें, Vistara एयरलाइन ने अपने कुछ विमानों में एक खास सेवा की पेशकश की है। आपने पिछले कुछ सालों से यदि ध्यान दिया हो तो, विमानन कंपनियां अपने यात्रियों को सफर के दौरान कई खास सेवाएं प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं। इन्हीं सेवाओं को और अच्छा बनाने के लिए हवाई यात्रा प्रदाता भारतीय कंपनी Vistara एयरलाइन ने अपने कुछ विमानों में अब Wi-Fi की सेवा मुहैया कराई है।

Vistara ने विमान में मुहैया की Wi-Fi की सुविधा :

दरअसल, हवाई यात्रा प्रदान करने वाली कंपनी Vistara ने अपने कुछ विमानों में फ्री Wi-Fi की सुविधा मुहैया कराई है। इन विमानों में एयरलाइन ने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान शामिल हैं, यानि इन विमानों में यात्रा के दौरान यात्री फ्री में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने इस बारे में घोषणा करते हुए शुक्रवार को जानकारी दी। बात दें, फिलहाल, कंपनी इन विमानों का इस्तेमाल दिल्ली से लंदन के लिए जाने वाली उड़ानों के लिए कर रही है।

Wi-Fi सुविधा देने वाली पहली भारतीय कंपनी :

बताते चलें, अब तक ऐसी एक भी एयरलाइन कंपनी नहीं थी जो अपने यात्रियों को विमान में यात्रा के दौरान Wi-Fi की सुविधा देती हो, लेकिन अब Vistara एयरलाइन ऐसी पहली पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी बन गई है जो, अपने यात्रियों को यात्रा के दौरान Wi-Fi की सुविधा मुहैया करा रही है। एयरलाइन ने एक बयान जारी करते हुए बताया है कि, 'हम शुरुआती ऑफर के तौर पर इस सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं। जल्द ही इसे Vistara के सभी विमानों की यात्राओं के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vistara एयरलाइन ने बताया :

Vistara एयरलाइन ने बताया कि, सीमित अवधि के लिए मुफ्त सेवा की पेशकश के दौरान विस्तारा सेवा को और बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों के अनुभवों के आधार पर सिस्टम की वर्किंग कैपेसिटी और फीडबैक के बारे में जानकारी जुटाएगा। कंपनी नियत समय में Wi-Fi की सुविधा के लिए टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेगी। बता दें, Vistara एयरलाइन ने हाल ही में दिल्ली से लंदन के लिए फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com