veerdas, rishi sunak and narayan Murthi
veerdas, rishi sunak and narayan MurthiRaj Express

मूर्ति के '70 घंटे काम' वाली टिप्पणी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, सुनक की भी हुई खिंचाई

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की सप्ताह में 70 घंटे काम करने वाली सलाह सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नई तरह की बहस शुरू हो गई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • विकास के लिए मूर्ति ने भारतीय युवाओं को सप्ताह मे 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी

  • एक यूजर ने कहा ज्यादा काम की वजह से उसे 35 साल की उम्र में हार्ट अटैक आया

  • एक अन्य यूजर ने कहा खून चूसने वाले जोंक ऊंची कुर्सियों पर बैठकर लेक्चर देते हैं

राज एक्सप्रेस। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस के संस्थापक और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पिता नारायण मूर्ति की सप्ताह में 70 घंटे काम करने वाली सलाह सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर नई तरह की बहस शुरू हो गई है। कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया है, जबकि कुछ लोगों ने उनकी सलाह की अलोचना की थी। गौरतलब है कि नारायण मूर्ति ने भारतीय युवा वर्ग को प्रगति करने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा था कि भारतीय युवाओं को अपनी और देश की प्रगति के लिए सप्ताह में 70 घंटे काम करने की जरूरत है।

उल्लेखनीय है कि एक वीडियो सीरीज के पहले एपिसोड में उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि भारत का हर युवा हफ्ते में 70 घंटे काम करे। तभी उसकी और देश की प्रगति संभव है और चीन की चुनौती से प्रभावी तरीके से निपटा जा सकता है। इंटरनेट पर जहां कुछ लोगों ने नारायण मूर्ति की टिप्पणी की प्रशंसा की है, तो वहीं कुछ लोगों ने इसकी सलाह को ज्यादती बताया। इस जारी बहस में मशहूर कॉमेडियन वीर दास भी कूद पड़े हैं। अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा- जीवन बेहद कठिन है। आप एक लड़की से मिलते हैं। उससे प्यार करते हैं। शादी भी कर लेते हैं।

अब उसके पिता चाहते हैं कि आप सप्ताह में 70 घंटे काम करें। आप इतनी मेहनत नहीं कर सकते, आप बस आराम करना चाहते हैं और 'इंग्लैंड' चाहते हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की कि ज्यादा काम से उन्हें तनाव और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो गई हैं। उन्होंने कहा, अधिक काम की वजह से मुझे 38 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद मैं जीवन भर दवाओं पर निर्भर रहने को मजबूर हो गया। कृपया इन लोगों (नारायण मूर्ति) की बात मत सुनिए। खून चूसने वाले जोंक अपनी ऊंची कुर्सियों पर बैठकर हमें लेक्चर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com