Award received on National Energy Conservation Day
Award received on National Energy Conservation Day Raj Express

पॉट्स लाइनिंग डिज़ाइन के लिए वेदातां को मिला राष्ट्रीय ऊर्जा कुशलता नवप्रवर्तन पुरस्कार -2023

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम को स्मेल्टरों में 'पॉट्स' की लाइनिंग डिज़ाइन के लिए पुरस्कृत किया गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू के समक्ष दिया गया यह प्रतिष्ठित पुरस्कार।

  • वेदांता ने एल्यूमिनियम स्मेल्टरों में 'पॉट्स' की लाइनिंग में हासिल की उपलब्धि ।

  • यह तकनीक ऊर्जा कुशलता के साथ-साथ स्मेल्टिंग पॉट्स को पर्याप्त मजबूती भी देती है।

राज एक्सप्रेस । राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने अपने एल्यूमिनियम स्मेल्टरों में 'पॉट्स' की लाइनिंग डिज़ाइन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस नई तकनीक को 'वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन' कहा जाता है। यह नई तकनीक ऊर्जा कुशलता के साथ-साथ स्मेल्टिंग पॉट्स को मजबूती देती है, ताकि उसका लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके। इस तरह, वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन एक महत्वपूर्ण नवाचार है जो एल्यूमिनियम उद्योग में ऊर्जा दक्षता बढ़ाते हुए और उत्पादकता में सुधार करने में मददगार है।

एल्यूमिनियम उद्योग में नवाचार

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर विद्युत मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो ने वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन के लिए कंपनी को राष्ट्रीय ऊर्जा कुशलता नवप्रवर्तन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह एल्यूमिनियम उद्योग में नवाचार के माध्यम से ऊर्जा कुशलता हासिल करने का प्रयास कर रही है। कंपनी की सभी पहलें संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के तहत उद्योग, नवोन्मेष व इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा खपत और उत्पादन और पर्यावरण के अनुरूप हैं।

स्मेल्टरों में 'पॉट्स' एक महत्वपूर्ण घटक

एल्यूमिनियम स्मेल्टरों में, 'पॉट्स' को एक महत्वपूर्ण घटक माना जाता है। ये पॉट्स एल्यूमिनियम के उत्पादन के लिए आवश्यक रासायनिक प्रक्रियाओं के लिए एक कंटेनर के रूप में कार्य करते हैं। पॉट्स को उच्च तापमान और जहरीले रसायनों के संपर्क में आने से बचाने के लिए एक लाइनिंग की आवश्यकता होती है। 'वेदांता लाइनिंग डिजाइन' एनर्जी-एफिशिएंट तकनीक है, जिसका पेटेंट कंपनी के पास है। वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन एक ऐसी तकनीक है, जो अल्युमिनियम उत्पादन के दौरान लाभदायक है। यह लाइनिंग उच्च तापमान और जहरीले रसायनों के संपर्क में आने के लिहाज से अधिक प्रतिरोधी है। इसके अलावा, यह लाइनिंग पॉट्स की जीवन प्रत्याशा में भी बढ़ोतरी करती है।

इसके इस्तेमाल से घटेगी उत्पादन लागत

वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन की मदद से एल्यूमिनियम उत्पादन लागत और इससे पर्यावरण को होने वाले प्रभावों को कम करने में मदद मिलेगी। वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन की एक प्रमुख विशेषता यह है कि यह ऊर्जा की खपत में काफी कमी करती है। इससे उत्पादन लागत में कमी आती है। वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन प्रति टन एल्यूमिनियम उत्पादन में ऊर्जा की खपत को 200 से 250 किलोवाट प्रति घंटा तक घटा देती है। इसके साथ ही वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन पॉट्स की जीवन प्रत्याशा को 30 से 40 फीसदी तक बढ़ा देती है। यह तकनीक पॉट्स के प्रदर्शन में सुधार करते हुए उत्पादन क्षमता भी बढ़ाती है। एक अन्य खासियत यह है कि वेदांता लाइनिंग डिज़ाइन पॉट्स की सफाई और रखरखाव की जरूरत को काफी कम करती है।

ओडिशा व छत्तीसगढ़ इकाइयों में लगाने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि नई लाइनिंग टेक्निक को न्यूमेरिकल कंप्यूटेशनल मॉडलिंग टेक्निक से डिजाइन किया गया है, जो स्मेल्टिंग पॉट्स के भीतर इलेक्ट्रिकल एवं थर्मल व्यवहार को सिमुलेट करती हैं। इसकी व्यवहारिकता मापने के लिए इसका एक साल तक परीक्षण किया गया। अब यह डिजाइन सभी स्मेल्टरों में इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार है। सबसे पहले ओडिशा में वेदांता झारसुगुड़ा स्थित दुनिया के सबसे बड़े एल्युमिनियम स्मेल्टर और छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बाल्को के एल्यूमीनियम स्मेल्टर में इसके इस्तेमाल की तैयारी है। अनुमान है कि अकेले झारसुगुड़ा के सबसे बड़े स्मेल्टर में इसे स्थापित करने के बाद 3.86 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड प्रति वर्ष के बराबर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन घट जाएगा। इसके साथ ही वेदांता एल्यूमिनियम ने अपनी दूसरी वार्षिक क्लाइमेट एक्शन रिपोर्ट को भी लॉन्च कर दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com