राज एक्सप्रेस। जिस तरह पहले एक दूसरे के हालचाल जानने के लिए एक दूसरे को पत्र लिख कर भेजना पड़ता था और मोबाइल फ़ोन के आने से न अब एक स्थान से दूसरे स्थान बात करना मुश्किल रह गया है बल्कि आज तो वीडिओ कॉल पर भी बात की जा सकती है। ठीक उसी तरह पहले एक दूसरे को पैसे भेजने के लिए मनी आर्डर का सहारा लिया जाता था, लेकिन आज हम अपनी जगह पर बैठे-बैठे भी मोबाइल वॉलेट की सहायता से कितनी भी दूर बैठे व्यक्ति को चंद मिनटों में बड़े से बड़ा अमाउंट भेज सकते हैं।
क्या होते है मोबाइल वॉलेट :
मोबाइल वॉलेट एक प्रकार की भुगतान सेवा है। इसको हम एक ऐप की तरह समझ सकते हैं। मोबाइल वॉलेट की मदद से हम कितनी भी दूरी पर बैठे व्यक्ति को मनी ट्रांसफर कर सकते हैं अर्थात पैसा भेज सकते हैं। यह कहना गलत नहीं है कि, यह एक ऐसी तकनीक है, जिसके माध्यम से आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी डिजिटल रूप में अपने मोबाइल में रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल भुगतान करने में कर सकते हैं। इस तकनीक की लोकप्रियता दिन और प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिस तरह से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, ठीक प्रकार मोबाइल वॉलेट की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। आज Paytm, Phonepay, Googlepay, UPI BHIM जैसे बहुत ही अच्छे-अच्छे वॉलेट पलेस्टोर में उपलब्ध हैं जिनकी सहायता से ऑनलाइन भुगतान बहुत आसान हो गया है।
कैसे करे इस्तेमाल :
इन मोबाइल वॉलेट को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, आप बहुत ही आसानी से प्लेस्टोर से कोई भी मोबाइल वॉलेट को डॉउनलोड कर सकते हो। अब आप इसमें अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी भर कर मांगी गई जानकारी को पूरा कर वॉलेट में खुदको रजिस्टर करे। रजिस्टर होने के बात आप आसानी से पिन, पासवर्ड की सिक्योरिटी सहित ऑनलाइन ट्रांजक्शन कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। आज के समय में जहां हर जगह स्मार्टफोन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं और लगभग खाना मंगवाने से लेकर सब कुछ के लिए ऐप भी मौजूद है। ऐसे में मोबाइल वॉलेट जिंदगी को और आसान बना देता है। एक बात का ध्यान रहे हर चीज के फायदे होते है तो, कुछ नुकसान भी होते हैं।
ई-कॉमर्स मॉडल :
मोबाइल वॉलेट को ई-कॉमर्स मॉडल का ही एक रूप भी कहा जा सकता है, जिसे मोबाइल उपकरणों के साथ उनकी सुविधा और आसानी से पहुंच के कारण उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है, मोबाइल वॉलेट को मोबाइल मनी या मोबाइल मनी ट्रांसफर के रूप में भी जाना जाता है। साधारण शब्दों में कहे तो मोबाइल वॉलेट मोबाइल में खोले जाने वाले बैंक खाते के समान है। इसमें पैसे डिजिटल मनी की तरह स्टोर किए जाते हैं। जिस प्रकार से इंटरनेट की मदद से अन्य खातों को बनाया गया है, उसी प्रकार से यह भी एक वर्चुअल खाता ही है जो मोबाइल नंबर लेते समय दिए गए डिटेल्स को आधार बनाकर पैसे का लेन-देन करता है।
उदाहरण के तौर पर समझते हैं :
अगर आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं और वहां बिल देने के लिए आप किसी वॉलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह तभी मुमकिन हो सकेगा, जब रेस्टोरेंट भी किसी मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रोवाइड से जुड़ा हो।
वॉलेट में राशि होना अनिवार्य :
जिस प्रकार आप जब किसी को पैसे का भुगतान करते हो, उस समय सबसे जरूरी यह होता है कि, आपके हाथ में पैसा हो। ठीक उसी तरह जब आप इन वॉलेट्स को इस्तेमाल करो तब इन वॉलेट्स में पैसे होना जरूरी होता है। कुछ वॉलेट ऐसे होते है जो डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट से जुड़े रहते हैं जिससे इन वॉलेट में राशि रखना अनिवार्य नहीं होता आप डायरेक्ट इन वॉलेट की मदद से अपने बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हो। अतः जिन वॉलेट्स में राशि रखने की जरूरत होती है उन मोबाइल वॉलेट में आपको अपने बैंक एकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे डालने पड़ते हैं या रिचार्ज कराना पड़ता है।
प्रीपेड और पोस्ट पेड मोबाइल वॉलेट :
मोबाइल वॉलेट प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनों तरीके का होता है और प्रीपेड वॉलेट को रिचार्ज कराने की जरुरत होती है, ताकि इस पैसे का इस्तेमाल आप भुगतान के लिए कर सकें। यदि आप कुछ दिनों तक पैसे का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो यह आपके एकाउंट में वापस चला जाएगा। पोस्ट पेड मोबाइल वॉलेट में आपका एकाउंट आपके वॉलेट से जुड़ा होता है, जैसे-जैसे आप अपने वॉलेट से खर्च करते जाएंगे, आपके बैंक एकाउंट से पैसे कटते जाएंगे।
भारत में तीन प्रकार के मोबाइल वॉलेट :
1. ओपन वॉलेट
इस प्रकार के वॉलेट में खरीदारी और वित्तीय सेवाओं के भुगतान के साथ-साथ नकदी निकालने की सुविधा भी होती है। इसमें एटीएम और अन्य किसी निर्धारित माध्यम से पैसा निकाला जा सकता है। इस प्रकार के वालेट भारत में बैंक द्वारा ही जारी किए जाते हैं।
उदाहरण के लिए - वोडाफोन का एमपैसा ऐसे वॉलेट में रखा जा सकता है।
2. सेमी लॉक्ड वॉलेट
इस वॉलेट के तहत आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं तथा कोई भी सर्विस ले सकते हैं परंतु इससे आप कैश नहीं निकाल सकते हैं।
उदाहरण के लिए - पेटीएम।
3. लॉक्ड वॉलेट
यह काफी लोकप्रिय सर्विस है। इस वॉलेट में ऑर्डर के कैंसिल होने पर व्यापारी अथवा दुकानदार के पास पैसा लॉक्ड रहता है। यानी जब किसी विशेष सेवा प्रदाता कंपनी की सेवाओं के लिए उस कंपनी विशेष के वॉलेट में कुछ राशि डालते हैं और उसे सिर्फ कंपनी की सेवाओं पर ही खर्च किया जा सकता हो तो इस तरह के वॉलेट को लॉक्ड वॉलेट कहते हैं।
उदाहरण के लिए - स्नैपडील और अमेजन के वॉलेट
नोट - कंपनियों की वेबसाइट पर बने वॉलेट से आप पैसा ट्रांसफर करके सिर्फ इन्हीं साइट्स पर खरीददारी कर सकते हैं। इनसे न तो आप नगद पैसा निकाल सकते हैं और न दूसरों की सेवाओं का भुगतान कर सकते हैं।
किन जगहों पर करे इस्तेमाल :
यदि आप सोचते है कि, इन वॉलेट से आप सिर्फ दूर बैठे व्यक्ति को भुगतान कर सकते हैं तो, आप गलत हैं। आप इन वॉलेट्स से कहीं भी करीब से करीब और दूर से दूर बैठे व्यक्ति को भुगतान कर सकते हैं।
खरीददारी करने के लिए आप कैश की जगह अपने मोबाईल वॉलेट का इस्तेमाल करें।
आप पेट्रोल पर पंप इन वॉलेट्स का इस्तेमाल करें।
जिन स्थानों पर आपको लगता है कि, वॉलेट की सुविधा उपलब्ध है, आप हर उस स्थान पर इन वॉलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप मोबाईल वॉलेट को स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्टवॉच के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल वॉलेट के फायदे :
मोबाइल वॉलेट के न तो चोरी होने का डर रहता है और न ही खो जाने का।
मोबाइल वॉलेट होने पर आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स बार-बार सार्वजनिक नहीं करने पड़ते हैं इसलिए आपकी रकम सुरक्षित रहती है।
मैन्युअल पर्स से पेमेंट करते समय खुल्ले पैसों की दिक्कत आ सकती है, मोबाइल वॉलेट से आसानी से पूरा पेमेंट हो सकता है।
मोबाइल वॉलेट होने से हमेशा ढेर सारा कैश लेकर साथ चलने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और ज्यादातर सेवाओं में मोबाइल वॉलेट प्रभावी रूप से काम करता है।
मोबाइल वॉलेट के नुकसान :
मोबाइल वॉलेट तकनीक उन लोगों के लिए इस्तेमाल करना आसान है, जो टेक्नो फ्रेंडली हैं।
इन्हे चलाने के लिए अच्छी स्पीड वाले इंटरनेट की आवश्यता होती है। बिना इंटरनेट आप इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते।
बहुत कम संख्या में व्यापारी और दुकानदार इस मोबाइल वॉलेट सर्विस प्रोवाइडर से लिस्टेड हैं।
मोबाइल वॉलेट में प्रतिदिन के हिसाब से पैसे डिपॉजिट करने और खर्च करने की सीमा होती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।