अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने 2018 के बाद अब की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
अमेरिका। पिछले 21 दिनों के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते दुनियाभर के देशों पर कोई न असर कोई पड़ा ही है। चाहे वो पॉजिटिव हो या नेगेटिव। कई देशों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। ऐसे में अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। बता दें, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी साल 2018 के बाद अब पहली बार की है।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी :
दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने अपने ग्राहकों को एक झटका देते हुए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़त के तहत बैंक द्वारा 0.25% का इजाफा किया गया है। इस बढ़त के साथ ही एक आक्रामक योजना तैयार की गई है जो, अत्यधिक मुद्रास्फीति और यूक्रेन में युद्ध से उत्पन्न आर्थिक जोखिमों का मुकाबला करने के लिए और कोरोना से जूझने से लेकर अगले साल प्रतिबंधात्मक स्तर तक उधार लेने की लागत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार की गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा यह बढ़त नीति निर्धारण फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद की गई।
FOMC का विचार :
खबरों की मानें तो फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) का विचार है कि, वह शेष छह बैठकों में से प्रत्येक में दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। जबकि, समिति 2023 में तीन और बढ़ोतरी देखती है। इसके अलावा बैंक आर्थिक विकास को प्रभावित किए बिना बढ़ती मुद्रास्फीति को संबोधित करने के लिए उधार दर को 0.25-0.5% की सीमा में लाएगा और इसका उपभोक्ता उधार और ऋण पर तत्काल प्रभाव पड़ सकता है।
इससे पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी :
बता दें, FOMC द्वारा इससे पहले दिसंबर 2018 में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद फिर जुलाई 2019 में उन्हें वापस लाया गया। उसके बाद जब कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ा तब इसको कम कर दिया गया। इस मामले में FOMC ने ऐसा भी कहा है कि, 'यह उम्मीद है कि लक्ष्य सीमा में चल रही बढ़ोतरी उचित होगी।'
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।