गिरकर संभला US क्रूड, भारतीय तेल कंपनियों के दाम में उठापटक जारी

अमेरिकी तेल कारोबार के इतिहास में पहली बार जीरो डॉलर के नीचे ट्रेडिंग के बाद यूएस क्रूड ऑयल ने मंगलवार को वापसी के संकेत दिये।
चिंता के बीच ऊपर-नीचे हो रहे तेल के दाम।
चिंता के बीच ऊपर-नीचे हो रहे तेल के दाम।Social Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स

  • तेल की कीमतों में ने की वापसी

  • अमेरिकी क्रूड की ज़ीरो के ऊपर ट्रेडिंग

  • चिंता के बीच ऊपर-नीचे हो रहे तेल के दाम

राज एक्सप्रेस। अमेरिकी तेल कारोबार के इतिहास में पहली बार जीरो डॉलर के नीचे ट्रेडिंग के बाद यूएस क्रूड ऑयल ने मंगलवार को वापसी के संकेत दिये। हालांकि भारतीय तेल कंपनियों की हालत ट्रेडिंग के दौरान ठीक नहीं रही।

चिंता का साया :

पहली बार शून्य डॉलर से नीचे व्यापार करने के बाद, यूएस क्रूड में सकारात्मक बदलाव आया जिससे तेल की कीमतों ने मंगलवार को वापसी की। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण बाजार ईंधन की कितनी और कैसी मांग का कैसे सामना करता है? इन अहम चिंताओं के बीच वृद्धि पर असमंजस की स्थिति भी देखी गई।

जून पर नजर :

समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक पिछले सत्र में $ 37.63 प्रति बैरल की छूट के बाद यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड का मई डिलीवरी के लिए क्रूड 38.73 डॉलर बढ़कर 1.11 डॉलर प्रति बैरल रहा। गौरतलब है कि; मई कॉन्ट्रैक्ट मंगलवार को समाप्त होने के कारण जून अनुबंध की सक्रिय रूप से अधिक ट्रेडिंग हुई। इस कारण यह $ 1.72 सेंट या 8.4% उछलकर $ 22.15 प्रति बैरल पर रहा। जून डिलीवरी के लिए ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 49 सेंट या 1.9% बढ़कर 26.06 डॉलर प्रति बैरल रहा।

अहम समस्या :

तेल की कीमतों में यात्रा प्रतिबंध और लॉकडाउन के कारण फिसलन देखी जा रही है। दुनिया में लागू प्रतिबंधों के कारण ईंधन की खपत में 30% तक की कमी आई है। इससे क्रूड भंडार बढ़ रहा है जबकि उसके भंडारण की क्षमता कम पड़ रही है।

अमेरिका के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए डिलीवरी प्वाइंट कुशिंग, ओक्लाहोमा का मुख्य अमेरिकी भंडारण केंद्र अब कुछ हफ्तों के भीतर पूरा भरने की उम्मीद जताई जा रही है।

"आज यह स्पष्ट है कि बाजार में एक प्रमुख मुद्दा संयुक्त राज्य अमेरिका में एक तरफ भंडार की भरमार जबकि दूसरी तरफ भंडारण क्षमता की कमी भी है।"

माइकल मैकार्थी, मुख्य बाजार रणनीतिकार, CMC मार्केट्स, सिडनी

नजर भारत की कंपनियों पर :

अमेरिकी कच्चे तेल के दामों में आई कमी का असर भारतीय तेल की कंपनियों की शेयर कीमतों पर भी देखने को मिला। दिन भर ट्रेडिंग के दौरान निगमों, निजी कंपनियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखा गया।

HPC :

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत -2.97% नीचे जाकर अपने पिछले बंद भाव 227.40 रुपये पर रही। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर का अंतिम कारोबार मूल्य 220.65 रुपया रहा। आज दोपहर 1.25 बजे तक हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत 20.65 रुपया रही जबकि पिछले दिन यह 227.40 पर था।

ONGC :

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) यानी तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड के शेयर का मूल्य 74.00 रुपये के पिछले बंद भाव से -7.03% नीचे चला गया। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर का अंतिम कारोबार मूल्य 68.80 रुपया जबकि ऑयल और प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत आज दोपहर 1.25 बजे 68.80 रही। गौरतलब है कि यह पिछले दिन 74 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

BPC :

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड का शेयर अपने पिछले 368.40 रुपये के मूल्य से -3.52% नीचे चला गया। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर का अंतिम कारोबार मूल्य 355.45 रुपये था। आज दोपहर 1.25 बजे भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत 355.45 रुपया थी जबकि पिछले दिन इसकी ट्रेडिंग 368.40 रुपये पर हो रही थी।

इसके शेयर की कीमत अपने पिछले बंद भाव 87.55 रुपये से -4.40% कम हो गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर का अंतिम कारोबार मूल्य 83.70 रुपया रहा। दोपहर 1.25 बजे तक इसके शेयर की प्राइस वैल्यू 83.70 रुपया रही। पिछले दिन यह 87.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

RIL :

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर अपने पिछले बंद भाव 1243.80 रुपये से -2.36% नीचे चला गया। Reliance Industries Ltd. के स्टॉक का अंतिम कारोबार मूल्य 1214.45 रहा। दोपहर 2.50 बजे के लगभग रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर की कीमत 1214.45 रुपया थी। जबकि यह पिछले दिन की समाप्ति पर 1243.80 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

ज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com