कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ भारत में लांच की अपडेटेड Audi Q7

जर्मन की दिग्गज और महंगी कार निर्माता कंपनी Audi ने भी भारत में अपनी सबसे पावरफुल और लग्जरी कार Audi Q7 को अपडेट करके उतार दिया है। जिसमें कई सारें फीचर्स नए दिए गए हैं।
कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ भारत में लांच की अपडेटेड Audi Q7
कंपनी ने कई खास फीचर्स के साथ भारत में लांच की अपडेटेड Audi Q7Social Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। आज दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण सिर्फ कार निर्माता कंपनी ही करती आरही थीं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि, लोग नॉन इलेक्ट्रिक वाहन पसंद नहीं करते। आज भी लोग महंगी और नाम से ही बिकने वाली गाड़ियां पसंद करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए जर्मन की दिग्गज और महंगी कार निर्माता कंपनी Audi ने भी भारत में अपनी सबसे पावरफुल और लग्जरी कार Audi Q7 को अपडेट करके उतार दिया है। जिसमें कई सारें फीचर्स नए दिए गए हैं।

Audi Q7 को अपडेट कर किया लांच :

दरअसल, लग्जरी कार निर्मात करने के कंपनी Audi को भी बीते सालों के दौरान नुकसान झेलना पड़ा था। जिसके चलते कंपनी ने कई कारें लांच की साथ ही पुरानी कारों को अपडेट कर लांच किया। वहीं, अब कंपनी ने अपनी एक और कार Audi Q7 को अपडेट करके रीलांच कर दिया है। हालांकि, कंपनी इस कार को अंतराष्ट्रीय बाजार में एक साल पहले ही लांच कर चुकी है, हालांकि, भारत में लेट लांच होने का कारण कोरोना है। बता दें, Audi Q7 कंपनी की 7-सीटर लक्ज़री SUV है और यह पेट्रोल इंजन के साथ लांच की गई है। भारतीय मार्केट में इस फेसलिफ्ट का अपना अलग महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि, पहले BS बदलावों के चलते 2020 से इस गाड़ी की बिक्री को भारत में रोक दिया गया था और अब यह दोबारा एंट्री कर रही है।

अपडेट Audi Q7 के कुछ फीचर्स :

  • 2022 Audi Q7 एक फेसलिफ्ट है।

  • इस नई गाड़ी के अंदर, बाहर या तकनीकी रूप से ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है ।

  • Audi Q7 देखने में एक दम नए लुक के साथ आएगी।

  • इस कार में नई ग्रिल, Matrix LED headlamps और DRLs देखने को मिलेगा। इस कार का नयापन देने के लिए इसमें 48. 26 cm के एलाय व्हील और रियर में कुछ अलग दिखता है।

  • गाड़ी के अंदर बहुत कुछ नया देखने को मिल रहा है।

  • इसमने दो नए स्क्रीन दिए गए है।

  • डैशबोर्ड पर क्रोम और एल्युमीनियम का काफी इस्तेमाल किया गया है, जो Audi Q7 को प्रीमियम बनाते है।

  • आपको इस कार के अंदर 4 जोन एयर कंडीशनर , एयर ओनिज़र, 30 colours में एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम मिलेगा।

  • इसका इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस है।

अपडेटेड Audi Q7 का इंजन :

अपडेटेड Audi TFSI पेट्रोल इंजन पुराने TDI इंजन की तरह को कोई प्रारंभिक टॉर्क रश या जॉ-ड्रॉपिंग माइलेज नहीं देगा। इसका इंजन 340 एचपी की पावर और 500 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करने में सक्ष्म है, वहीं इसके साथ एक नया 3.0L V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ऑडी ड्राइव सेलेक्ट, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और एडेप्टिव एयर सस्पेंशन भी लिस्ट में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com