देश में 5 दिसंबर से चलाई जाएंगी कुछ अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन शुरू तो कर दिया, लेकिन अब तक ज्यादातर रिजर्व डिब्बों में ही यात्रा शुरू की गई थी। वहीं, अब रेलवे ने कुछ अनारक्षित ट्रेनें भी चलाने का फैसला लिया है।
देश में 5 दिसंबर से चलाई जाएंगी कुछ अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें
देश में 5 दिसंबर से चलाई जाएंगी कुछ अनारक्षित स्पेशल ट्रेनेंSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत में फैल रहे कोरोना महामारी के नए omicron वेरिएंट के चलते सभी घबराये हुए हैं, लेकिन अब तक किसी राज्य में लॉकडाउन लागू नहीं किया गया है क्योंकि, पिछले साल देश में आर्थिक मंदी का माहौल बन गया था। इसी के तहत रेलवे को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था। इसलिए धीरे-धीरे करके लगभग सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं। हालांकि, रेलवे ने जरूरत को देखते हुए ट्रेनों का आवागमन शुरू तो कर दिया, लेकिन ज्यादातर रिजर्व डिब्बों में ही यात्रा शुरू की गई थी। वहीं, अब रेलवे ने कुछ अनारक्षित ट्रेनें भी चलाने का फैसला लिया है।

चलाई जाएंगी कुछ अनारक्षित ट्रेनें :

दरअसल, देश में पिछले साल की तुलना में अब कई ज्यादा ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इन ट्रेनों में अनारक्षित ट्रेनों की संख्या काफी कम है। वहीं, अब भारतीय रेलवे स्पेशल अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है, जिसे 5 दिसंबर से चलाया जाएगा और अगर आप कई रूट्स पर यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके और भी काम आएगी क्योंकि, इस खबर से आपको अनारक्षित ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के नाम और रूट्स की जानकारी मिलेगी। बता दें, इन अनारक्षित ट्रेनों के चलते से लोगों की राह आसान हो जाएगी। क्योंकि, इनका किराया काफी कम होता है।

यह ट्रेने चलेंगी इन रूट्स पर :

बताते चलें, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 दिसंबर से जिन रूट्स पर अनारक्षित ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। उनमे जींद-सोनीपत-जींद, जींद-रोहतक-जींद, जींद-कुरुक्षेत्र-जींद, बरेली-अलीगढ़-बरेली जैसे कई रूट्स शामिल है और यह ट्रेने बरसोला, घरबेटा, उचाना, घासो, नरवाना, गुरधरी, कलायत, सजूमा, कुतुबपुर, कैथल, न्यू कैथल हॉल्ट, जौंग, टीक, पेहोवा रोड, पबनावा, जसमहिंदर हॉल्ट, पिंडारसी, और थानेसर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। जिन ट्रेनों को चलने का ऐलान किया है, उन नामों में

  • ट्रेन नंबर 04376/04375 बरेली-अलीगढ़-बरेली का नाम शामिल है। यह मार्ग में यह ट्रेन रामगंगा, बशारतगंज, नीसुई, आंवला, रेवती बहोडा खेड़ा, दबतारा, पुरूआ खेडा, आसफपुर, सिसरका, चंदौसी, माजदा हॉल्ट, बहजोई, पाठकपुर, सूनामाई हॉल्ट, हरदुआ गंजा और मंजूरगढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

  • ट्रेन नंबर 04326/04325 मुरादाबाद-संभल हातिम सराय-मुरादाबाद अनारक्षित स्पेशल चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन माचार्या, फरहेदी, कुंदारखी, राजा का सहसपुर, सोनेकपुर हॉल्ट, हजरत नगर हॉल्ट, सिरसी और मुखदीमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

  • ट्रेन नंबर 04280/04279 मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी के बीच चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन नूरनगर, चंदसारा, खरखौदा, कैली, हापुड़, हाफिजपुर, गुलावठी, छपरावत, बराल, बुलंदशहर, मामन और खुर्जा सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

  • ट्रेन नंबर 04100/04099 जींद-सोनीपत-जींद अनारक्षित स्पेशल रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

  • ट्रेन नंबर 04972/04971 जींद-रोहतक-जींद के बीच 5 दिसंबर से चलेगी।

  • ट्रेन नंबर 01616/01615 जींद-कुरुक्षेत्र-जींद अनारक्षित 5 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com