एलन मस्क की Tesla से भी आगे निकली एनवीडिया, एक ट्रिलियन डॉलर क्लब के करीब पहुंचा मार्केट कैप
राज एक्सप्रेस । हाल तक एनवीडिया को कम ही लोग जानते थे। यह कंपनी गेमर्स के लिए ग्राफिक्स कार्ड बनाती थी, लेकिन फिर इसने एआई के लिए चिप्स बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद जल्दी ही यह कंपनी सुर्खियों में आ गई। एआई चिप्स की बढ़ती मांग की वजह से इस कंपनी के शेयरों में पंख लग गए। हाल में इस कंपनी का मार्केट कैप एक घंटे में 220 अरब डॉलर बढ़ गया। इस साल इसके शेयरों में अब तक 180 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि, पिछले दिनों एक समय इस कंपनी का मार्केट कैप एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया था।
कंपनी का है 951.19 अरब डॉलर मार्केट कैप
दुनिया में अब तक केवल नौ कंपनियों को ही यह मुकाम हासिल हुआ है। फिलहाल यह कंपनी 951.19 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की छठी सबसे मूल्यवान कंपनी है। इसका मार्केट कैप दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी टेस्ला से भी ज्यादा है। उल्लेखनीय है कि टेस्ला का मार्केट कैप 744.38 अरब डॉलर है। इस समय केवल पांच कंपनियां एक ट्रिलियन डॉलर क्लब में शामिल हैं। इनमें आईफोन बनाने वाली एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट, ऐमजॉन और सऊदी अरामको शामिल हैं।
एक ट्रिलियन डालर क्लब के करीब एनवीडिया
अब एनवीडिया भी इसकी दहलीज पर पहुंच गई है। कंपनी ने हाल में अपने जबरदस्त मुनाफे और स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू पूवार्नुमान की घोषणा करके शेयर बाजार को चौंका दिया था। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 फीसदी बढ़कर दो अरब डॉलर हो गया और बिक्री 19 फीसदी बढ़कर 7.2 अरब डॉलर रही है। एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग 34.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 37वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.8 अरब डॉलर की तेजी आई है।
ताइवान में जन्मे हुआँग, अमेरिका में पढ़ाई-लिखाई
एनवीडिया के फाउन्डर और सीईओ हुआंग का जन्म 1963 में ताइवान में हुआ था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका बचपन ताइवान और थाईलैंड में गुजरा था। 1973 में उनके माता-पिता ने उन्हें अमेरिका में अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया। कुछ दिन बाद वह भी अमेरिका चले गए। एनवीडिया की स्थापना अप्रैल 1993 में हुई थी। जब कंपनी का शेयर 100 डॉलर पर पहुंचा तो हुआंग ने अपने बाजू पर कंपनी के लोगो का टैटू बनवाया था। आज कंपनी के शेयर की कीमत 385.10 डॉलर पहुंच चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।