राज एक्सप्रेस। अमेरिका के बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली के डूबने से स्टार्टअप कंपनियों के सामने भी मुश्किल खड़ी हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर स्टार्टअप के फाउंडर्स और सीईओ के साथ अगले हफ्ते बैठक करेंगे। बैठक में चर्चा की जाएगी कि संकट के समय में केंद्र सरकार कैसे स्टार्टअप्स की मदद कर सकती है। उल्लेखनीय है कि सिलिकॉन वैली बैंक को स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के लिए ही जाना जाता है। अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को 10 मार्च को अमेरिकी रेगुलेटर्स ने बंद करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही, बैंक की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग संकट है। इस संकट का असर शेयर बाजार से लेकर सभी कामकाज में पूरी दुनिया में देखा जा सकता है।
एक ट्वीट में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि सिलिकन वैली बैंक के (SVB) बंद होने से दुनिया भर की स्टार्टअप कंपनियों को झटका लगा है। उन्होंने कहा स्टार्टअप कंपनियों के साथ बैठक इसलिए आयोजित की जा रही है, ताकि उनसे बातचीत कर यह समझा जा सके कि केंद्र सरकार इस संकट के समय में कैसे उनकी मदद कर सकती है। अमेरिकी सरकार ने सिलिकॉन वैली बैंक से लेनदेन पर 13 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है। ऐसे में भारतीय स्टार्टअप्स का पैसा बैंक में फंस गया है। SVB में 'YCombinator' बैक्ड करीब 60 भारतीय स्टार्टअप्स के अकाउंट हैं। ये स्टार्टअप SVB में पैसे रखते हैं। YCombinator के प्रेसिडेंट और CEO गैरी टैन ने कहा कि उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक तिहाई स्टार्टअप्स के लिए अगले 30 दिन में कर्मचारियों को सैलरी देना आसान नहीं होगा।
YCombinator के प्रेसिडेंट और CEO गैरी टैन ने कहा कि उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक तिहाई स्टार्टअप्स के लिए अगले 30 दिन में कर्मचारियों को सैलरी देना आसान नहीं होगा। भारत से कम से कम 200 स्टार्टअप्स में निवेश करने वाले यूएस-आधारित प्रौद्योगिकी स्टार्टअप एक्सलेरेटर वाई कॉम्बिनेटर ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन और अन्य को एक खत लिखा है, जिसमें उन्हें आगे के खतरों को रोकने के लिए कहा गया है, जिससे वित्तीय संकट गंभीर हो सकता है और 100,000 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। 56,000 से अधिक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 1,200 से अधिक सीईओ और संस्थापकों ने स्टार्टअप और सैकड़ों हजारों नौकरियों को बचाने के लिए वाई कॉम्बीनेटर के सीईओ और अध्यक्ष गैरी टैन द्वारा लिखी गई चिट्ठी पर हस्ताक्षर किए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।