राज एक्सप्रेस। यदि आप घर बनाने के लिए होम लोन लेने का मन बना रहे हैं तो, जरा ध्यान दें यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को घर खरीदने में मदद करने के लिए देश के सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने हाउसिंग लोन की दरों में कटौती की हैं। यूको बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) में कटौती कर के ग्राहकों को राहत दी है।
यूको बैंक के होम लोन की ब्याज दरें :
दरअसल, दिवाली के बाद अपने ग्राहकों को तोहफे के रूप में सार्वजनिक सेक्टर के बैंक यूको बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों या कहे रीटेल प्राइम लेंडिंग रेट्स (RLLR) में 0.25% की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद यूको बैंक के होम लोन की ब्याज दरें 6.90% हो गई हैं। यूको बैंक के लोन की नई ब्याज दरें आज (बुधवार) से यानि 18 नवंबर लागू कर दी गई है। बता दें, घटी हुई नई दरों का लाभ नए ग्राहकों के साथ साथ सभी ही पहले के यूको बैंक के होम लोन ग्राहकों को भी मिलेगा। इन नई दरों का लाभ हर कोई ले सकेगा। भले ही ग्राहक के लोन की राशि कुछ भी हो या लोन लेने वाला कोई भी काम करता हो।
लोन को मंजूरी :
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को भरोसा है कि, बैंक त्योहार के दौरान अक्टूबर और नवंबर में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (MSME) क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपए का लोन देने के लक्ष्य को पूरा कर लेगा। बता दें, इस राशि में से अब तक 1,900 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी मिल चुकी हैं। जो कि, RBI द्वारा पहले ही दी जा चुकी थी।
अन्य बैंक भी कर चुके हैं कटौती :
बताते चलें, हाल ही में कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की थी। इन बैंको में HDFC लिमिटेड, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र शामिल हैं। इन बैंको की होम लोन पर नई ब्याज दरें कुछ दिन पहले ही लागू हुई हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।