UBER देगी अपने कैब ड्राइवर्स को कोरोना की जंग में नकद प्रोत्साहन

कोरोना से बने हालातों के बीच दुनियाभर में बहुचर्चित कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'UBER' ने एक बहुत बड़ी पहल करने का ऐलान किया है। जिससे जारी कोरोना की जंग में कैब ड्राइवर को नकद प्रोत्साहन मिलेगा।
UBER देगी अपने कैब ड्राइवर्स को कोरोना की जंग में नकद प्रोत्साहन
UBER देगी अपने कैब ड्राइवर्स को कोरोना की जंग में नकद प्रोत्साहनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में एक तरफ कोरोना से कोहराम मच रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कई सेक्टर की कंपनियां लगातार नुकसान ने उबरने की कोशिश में जुटी हुई हैं। इन्हीं में कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां भी शामिल है। ऐसे में दुनियाभर में बहुचर्चित कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'UBER' ने एक बहुत बड़ी पहल करने का ऐलान किया है। जिससे जारी कोरोना की जंग में कैब ड्राइवर को नकद प्रोत्साहन मिलेगा।

'UBER' की नई पहल :

दरअसल, कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी 'UBER' द्वारा शुरू की गई पहल के तहत कंपनी अपने ने प्लेटफॉर्म से जुड़े ड्राइवर्स के वैक्सीनेशन के लिए 18.5 करोड़ रुपए के नकद प्रोत्साहन देने का ऐलान किया है। बता दें, वर्तमान समय में कंपनी के साथ 1.5 लाख ड्राइवर्स जुड़े हैं। कंपनी प्रोत्साहन की यह नकद राशि अगले 6 महीनों में वैक्सीनेशन कराने वाले ड्राइवर्स को देगी। इस राशि के तहत 400 रुपए प्रति डोज की नकद राशि दी जाएगी।

कंपनी का ऐलान :

'UBER' कंपनी द्वारा शुक्रवार को किए गए ऐलान में कहा गया है कि, 'कंपनी अपने प्लेटफॉर्म से जुड़े सभी कार, ऑटो और मोटो ड्राइवर्स को वैक्सीनेशन में लगने वाले समय के बदले नकद प्रोत्साहन राशि देगी। वैध डिजिटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वाले ड्राइवर्स को 400 रुपए प्रति डोज की दर से नकद राशि दी जाएगी। यह राशि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने पर दी जाएगी। 30 अप्रैल तक वैक्सीन लगवाने वालों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।'

UBER के हेड ऑफ सप्लाई का कहना :

UBER के हेड ऑफ सप्लाई एंड ड्राइवर ऑपरेशन पवन वैश का कहना है कि, 'व्यापक वैक्सीनेशन के जरिए ही कोविड-19 से निपटा जा सकता है। ड्राइवर्स, राइडर्स और समुदायों को बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन के जरिए ही जल्द से जल्द सुरक्षित किया जा सकता है। पिछले साल उबर ड्राइवर्स ने दिखा दिया कि वो देश को जोड़े रखने और आगे बढ़ने में कितने आवश्यक हैं। इसलिए उन्हें वैक्सीनेशन कार्यक्रम तक पहुंचाने के लिए हम उन्हें मदद करना चाहते हैं। जल्द ही हम ड्राइवर्स तक इस पहल की जानकारी पहुंचाएंगे और उन्हें इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com