Uber ने बेचीं Zomato को अपनी पूरी हिस्सेदारी
Uber ने बेचीं Zomato को अपनी पूरी हिस्सेदारीSocial Media

Uber ने बेची Zomato को अपनी पूरी हिस्सेदारी, लुढ़के Zomato के शेयर

ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप आधारित कंपनी जोमैटो ने (Zomato) टैक्सी प्रदाता कंपनी उबर (Uber) की हिस्सेदारी खरीद ली है। खबर के सामने आने के बाद भी कंपनी के शेयरों में बुधवार को गिरावट दर्ज हुई।
Published on

राज एक्सप्रेस। जब भी किसी कंपनी को अपने द्वारा बनाई गई योजना को पूरा करने के लिए किसी अन्य दूसरी कंपनी के साथ की जरूरत पड़ती है तो वह कुछ राशि का निवेश कर उस कंपनी में हिस्सेदारी हासिल कर लेता है। इस प्रकार वह दोनों कंपनियां मिलकर उस योजना पर कार्य करती हैं। वहीं, अब पिछले काफी समय से घाटे में चल रही ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप आधारित कंपनी जोमैटो ने(Zomato) टैक्सी प्रदाता कंपनी उबर (Uber) की हिस्सेदारी खरीद ली है। इस खबर के सामने आने के बाद भी कंपनी के शेयरों में बुधवार को गिरावट दर्ज हुई।

Zomato के शेयरों में दर्ज हुई गिरावट :

दरअसल, आज बुधवार को Zomato कंपनी के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट Ubar की हिस्सेदारी खरीदने की खबर के चलते दर्ज हुई। इस खबर के सामने आने के बाद बुधवार को शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है। क्योंकि, दोनों ही कंपनियां पिछले काफी समय से नुकसान का सामना कर रही हैं। BSE पर कंपनी के शेयर शुरूआती कारोबार में करीब 10% तक टूट गए। जबकि, NSE पर कंपनी के शेयर 2.34% गिरकर 54.25 रुपये पर कारोबार करते नज़र आए।

Ubar ने बेचीं Zomato को अपनी पूरी हिस्सेदारी :

टैक्सी प्रदाता कंपनी Uber ने अपनी पूरी हिस्सेदारी टेक्नोलॉजीज फूड-टेक फर्म Zomato को बेच दी है। इस हिस्सेदारी के तहत Ubar ने अपनी 7.8% हिस्सेदारी Zomato को बेच दी है। Zomato कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर Uber टेक्नोलॉजीज है। क्योंकि, कंपनी ने आज लगभग 61 करोड़ शेयरों को आज बेच दिया है। Ubar ने अपनी पूरी हिस्सेदारी Zomato को 2,939 करोड़ रुपये में बेची है। Uber Eats की इस डील के समय Uber को Zomato के शेयर प्राप्त हुए। इस डील के तहत प्रति शेयर कीमत 48 से 54 रुपये बताई जा रही है। हालांकि, मगंलवार को Zomato के शेयरों में 20% की बढ़त दर्ज हुई थी, लेकिन आज कंपनी के शेयर लुड़कते नज़र आए। वहीं, कंपनी के शेयरों ने आज अपर सर्किट को हिट किया था।

रिपोर्ट के अनुसार :

इस मामले में सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'Zomato के शेयरधारक ब्लॉक डील से लगभग 373 मिलियन डॉलर यानी 2,938 करोड़ रूपये जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। ब्लॉक डील के लिए 48-54 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, 'बुधवार को कुल 61 करोड़ शेयर ब्लॉक में होंगे, जिसके लिए BoFA बुक रनर हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com