Twitter ने हटा दिया न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक, क्या है कारण ?
राज एक्सप्रेस। Twitter एक ऐसा नाम बन चुका है जो Elon Musk के साथ हुई डील के बाद लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। कभी किसी अजीबो-गरीब फैसले के चलते तो कभी किसी बड़े बयान के कारण। वहीँ, अब Twitter एक बार फिर चर्चा में हैं। क्योंकि, Twitter ने रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स को प्रोपेगैंडा बताते हुए उसका ब्लू टिक हटा दिया है। इसी बीच वाइट हाउस ने भी अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर आदेश दिए हैं।
Twitter ने हटाया न्यूयॉर्क टाइम्स का ब्लू टिक :
दरअसल, हाल ही में Twitter द्वारा लिए गए बड़े बदलाव वाले फैसलों के तहत Twitter पर ब्लू टिक यानी वेरिफिकेशन के लिए पैसे चार्ज करना शुरू कर दिया था। वहीँ, अब Elon Musk ने बीते दिन न्यूयॉर्क टाइम्स को प्रोपेगैंडा बताया। इतना ही नहीं उनका वेरिफिकेशन यानी ब्लू टिक भी हटा दिया। इसी बीच वाइट हाउस की तरफ से अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजने की भी खबर है। इस ईमेल में कहा गया है कि, 'अगर वे ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहते हैं तो वह अपना खुद देंखे और उसकी जिम्मेदारी भी उनकी ही होगी। इस ब्लू टिक को लेकर वाइट हाउस को कोई रुचि नहीं है और वाइट हाउस इस ब्लू टिक के लिए कोई भुगतान नहीं करेगा।
डिजिटल स्ट्रैटजी के हेड ने कहा :
वाइट हाउस में डिजिटल स्ट्रैटजी के हेड रॉब फ्लैहर्टी ने कहा, 'यह समझने वाली बात है कि Twitter ब्लू अब किसी व्यक्ति को वेरिफिकेशन नहीं देता बल्कि यह एक अब केवल यह बताता है कि कोई भुगतान करने वाला यूजर है। ऐसे में इसका कोई खास महत्व नहीं रह जाता है। एक संगठन के रूप में वह ना तो वेरिफिकेशन के लिए कोई भुगतान करेगा और ना ही अपने कर्मचारियों को रिइम्बर्स करेगा। Twitter की एंटरप्राइज सर्विस किसी भी संगठन को विरिफिकेशन नहीं देता है। कोई भी कर्मचारी ट्विटर ब्लू टिक खरीद सकता है। अगर वह पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू टिक चाहता है तो इसका खर्च उसे खुद उठाना होगा।'
वाइट हाउस ने भेजा इंटरनली मेल :
खबरों की मानें तो, वाइट हाउस की तरफ से यह मेल वाइट हाउस के कर्मचारियों को इंटरनली ही भेजा गया था। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल पर अब से ग्रे टिक नजर सकता है। आज से पहले तक वाइट हाउस अपने कर्मचारियों को उनके नाम के आगे खास नंबर देता था जिससे उसके काम का पता चल सके।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।