20 को होगी TVS के निदेशक मंडल की बैठक, निवेशकों को बोनस शेयर देने पर होगा विचार
हाईलाइट्स
कंपनी जारी करेगी नान कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स (एनसीआरपीएस)
एनसीआरपीएस वे शेयर होतें हैं जिन्हें इक्विटी शेयर में बदला नहीं जा सकता
ये प्रिफरेंसियल शेयर होते हैं और इन पर कोई वोटिंग भी राइट्स नहीं होते हैं
राज एक्सप्रेस । दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने अगले सप्ताह 20 मार्च को अपने निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर चर्चा होगी। टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड ने अपने एक बयान में बताया है कि कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने के लिए 20 मार्च को निदेशक मंडल की बैठक बुलाई है। कंपनी ने नान कंवर्टिबल रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयर्स (एनसीआरपीएस) के माध्यम से बोनस शेयर जारी करने की योजना बनाई है।
एनसीआरपीएस वे होते हैं जो शेयरधारकों को जारी किए जाते हैं लेकिन उन्हें इक्विटी शेयरों में कोई परिवर्तित नहीं किया जा सकता। ये शेयर वरीयता शेयर हैं और इसलिए इनमें वोटिंग का अधिकार नहीं होता है। इनके परिणामस्वरूप न तो कंपनी के इक्विटी आधार का विस्तार होता है और न ही उसके डेट में वृद्धि होती है। ऐसे शेयरों के लिए तत्काल भुगतान की जरूरत नहीं होती है। ये संचयी प्रकृति के होते हैं। रिडेंम्प्शन पर, शेयरधारकों को नकद भुगतान प्राप्त होता है, क्योंकि ये शेयर इक्विटी में परिवर्तित नहीं होते हैं।
तरजीही शेयरों की प्रकृति, रिडेम्प्शन तारीख, समयसीमा पर ज्यादा डिटेल बोर्ड बैठक के बाद शेयर किया जाएगा। इससे पहले 11 मार्च को, टीवीएस मोटर कंपनी ने मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 8 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी, जो फेस वैल्यू का लगभग 800% है। अस डिविडेंट के लिए रिकॉर्ड तिथि 19 मार्च 2024 तय की गई है। डिविडेंड का भुगतान करने पर कंपनी को लगभग 380 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। टीवीएस मोटर कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 593.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। टीवीएस मोटर के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 68% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दिसंबर तिमाही की आय के बाद, विदेशी ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने टीवीएस मोटर स्टॉक पर 'न्यूट्रल' दृष्टिकोण कायम रखा है, जबकि टारगेट 2,050 रुपये प्रति शेयर के पहले टारगेट से बढ़ाकर 2180 कर दिया। बोफा सिक्योरिटीज ने भी 2,160 रुपये के टारगेट के साथ टीवीएस मोटर पर अपना 'न्यूट्रल' रुख बरकरार रखा था। टीवीएस मोटर के शेयर पहले ही गोल्डमैन और बोफा दोनों के संबंधित मूल्य लक्ष्य को पार कर चुके हैं। टीवीएस ने 15 मार्च को एनएसई पर 2058.25 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी है। वहीं पिछले 12 महीनों में शेयर दोगुना हो गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।