Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी लेटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर

ब्रिटिश (UK) बेस्ड मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 'ट्रायम्फ' (Triumph) ने अपनी लेटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर बाइक के अपडेटेड मॉडल को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी लेटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर
Triumph ने भारत में लॉन्च की अपनी लेटेस्ट 2021 बोनविले बॉबरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ऑटोमोबाइल। पिछले साल भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के साथ ही अन्य देशों की कंपनियों के लिए भी काफी बुरा साबित हुआ था। वहीं, पिछले साल हुए नुकसान को कम करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए नए वाहन या पुराने वाहन को अपडेट कर नए मॉडल को मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में ब्रिटिश (UK) बेस्ड मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 'ट्रायम्फ' (Triumph) ने अपनी लटेस्ट 2021 बोनविले बॉबर बाइक के अपडेटेड मॉडल को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है।

Triumph ने किए पुराने मॉडल में बदलाव :

दरअसल, Triumph कंपनी ने अपनी बोनविले बॉबर के नए मॉडल में कई बड़े बदलाव कर उसे भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में लांच कर दिया है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इस बाइक मे इंजन और तकनीक की बेहतरी पर काम किया है। हालांकि, बॉबर का BS4 मॉडल इससे पहले भारत के ग्राहकों को काफी पसंद आया था। कंपनी ने अपने उस मॉडल में कुछ अन्य सुधार कर उसे लांच किया है। एक नजर डालें, कंपनी द्वारा किए गए बदलावों पर।

2021 बोनविले बॉबर के फीचर्स :

  • 2021 ट्रायम्फ बोनेविले बॉबर में LED लाइटिंग सिस्टम, ब्लैक बार एंड मिरर, मिनिमल फेंडर, चौड़े फ्लैट हैंडलबार, स्कल्प्टेड टॉप योक, साइड माउंटेड इग्निशन बैरल, रबर गैटर और ड्रम ब्रेक इंस्पायर्ड रियर हब जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

  • नई बाइक में लगे ऑप्शनल हाई बार सेट-अप, लगेज और एडजस्टेबल सीटिंग फीचर इसे और अधिक खास बनाते हैं।

  • कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन क्लासिक जेट ब्लैक, कॉर्डोवन रेड और मैट आयरनस्टोन के साथ मैट स्ट्रोम ग्रेका ऑप्शन में पेश किया है।

  • कंपनी ने अपनी प्रीमियम बाइक बोनविले T120 का अपडेट वर्जन भी पेश कर दिया है।

  • नई बोनविले बॉबर के नए अपडेटेड मॉडल में एक बिल्कुल नया ब्लैक-आउट लुक दिया गया है जो इसे पहले से ज्यादा आकर्षक और स्टाइलिश है।

  • अपडेटेड मॉडल के सस्पेंशन सेटअप में 47mm फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट शामिल है। कंपनी ने इसे बाइक की परफॉर्मेंस में सुधार करने के लिए जोड़ा हैं।

  • इसमे लगे फुट पेग पोजीशन सहित 77 ट्रायम्फ एक्सेसरीज भी दिए गये है जो राइडर को एक आरामदायक सवारी देते हैं।

  • 270 डिग्री फायरिंग गैप लगे होने कि वजह से इसमे 5,500rpm पर इसे शानदार लिफ्ट मिलती है।

  • बाइक में कंपनी ने 12 लीटर कैपिसिटी का टैंक भी दिया है जो पहले के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है।

  • एवन कोबरा टायर के साथ इसके फ्रंट व्हील में 16 इंच का डिस्क ब्रेक लगा है।

2021 बोनविले बॉबर का इंजन और कीमत :

नई बॉबर के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 1200cc का हाई-टॉर्क ब्रिटिश ट्विन इंजन दिया है जो 77 bhp की पावर और 106 Nm का टॉर्क जनरेटकरने में सक्षम है। बताते चलें, Triumph कंपनी ने अपडेटेड 2021 बोनविले बॉबर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपये तय की है। यानि भारत के बाजार में यह बाइक इस कीमत में मिलेगी। इसके अन्य वेरिएंट की कीमत -

  • क्लासिक जेट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 11.75 लाख रुपये

  • कॉर्डोवन रेड और मैट स्ट्रोम ग्रे की कीमत 11.88 लाख रुपये

  • मैट आयरनस्टोन कलर मॉडल की कीमत 12.05 लाख रुपये

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com