मंत्री नितिन गडकरी ने जताई जल्द सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की उम्मीद

कोरोना के कारण पूरे भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन के चलते सभी यातायात की सुविधाएं बंद हैं। वहीं, अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन के जल्द शुरू करने को लेकर कुछ उम्मीद जताई
Transport Minister Nitin Gadkari Meeting with Transport Sector Representatives
Transport Minister Nitin Gadkari Meeting with Transport Sector Representatives Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से फैल रही महामारी कोरोना के चलते पूरे भारत में 17 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के तहत सभी यातायात की सुविधाएं बंद हैं। इन यातायात की सुविधाओं में हवाई यात्राओं और रेलवे सहित सभी सार्वजनिक परिवहन को भी शामिल किया गया है। इनमे से फिलहाल रेलवे और हवाई यात्रा अभी कुछ स्तर पर शुरू की गई है जो घर से दूर फसे लोगों को अपने घर पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं, अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन के जल्द चलने को लेकर कुछ उम्मीद जताई है।

राजमार्ग मंत्री की प्रतिनिधियों के साथ बैठक :

पूरे देश में सड़क सार्वजनिक परिवहन बंद होने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को परिवहन क्ष्रेत्र के प्रतिनिधियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की। इस बैठक के दौरान गडकरी ने सार्वजनिक परिवहन के जल्द चलने को लेकर कुछ उम्मीद जताते हुए कहा है कि, "लोगों की दिक्कत को देखते हुए जरुरी दिशा-निर्देश के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जाएगा।"

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री का कहना :

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने बुधवार को प्रतिनिधियों की इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, "सार्वजनिक परिवहन कोरोना से बचाव से जुड़े सभी आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आरंभ किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और कोरोना से बचाव के लिये सेनिटाईज़िंग, हाथ धोने और मास्क का इस्तेमाल जैसे सभी बचाव के उपाय का पूरा ध्यान रखा जाएगा।"

गडकरी का आश्वासन :

राजमार्ग मंत्री गडकरी ने ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि, कोरोना वायरस से निकलने के बाद ट्रांसपोर्टरों को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में सरकार उनकी पूरी मदद करेगी और इन मुद्दों को लेकर वह लगातार प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के संपर्क में हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com