1 जुलाई से ट्रेन की बुकिंग करने से पहले जान लें ट्रेनों का नया टाइम-टेबल

यदि आप भी कहीं अपने घर से दूर जाने का मन बना रहे हैं और अपने लिए ट्रेन की बुकिंग करने जा रहे हैं तो, ट्रेन के समय का ध्यान रखें। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है।
1 जुलाई से ट्रेन की बुकिंग करने से पहले जान लें ट्रेनों का नया टाइम-टेबल
1 जुलाई से ट्रेन की बुकिंग करने से पहले जान लें ट्रेनों का नया टाइम-टेबल Social Media
Published on
Updated on
2 min read

आगरा, भारत। यदि आप भी हाल ही में कहीं अपने घर से दूर जाने का मन बना रहे हैं और अपने लिए ट्रेन की बुकिंग करने जा रहे हैं तो, ट्रेन के समय का ध्यान रखें। दरअसल, भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। इन ट्रेनों में उत्तरप्रदेश के आगरा रेल मंडल से गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों के नाम शामिल हैं। हालांकि, रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। ट्रेनों का ये नया समय कल यानी 1 जुलाई से बदला जा सकता है।

1 जुलाई से बदल सकता है ट्रेनों का समय :

दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि, किसी फ़ास्ट ट्रेन को आगे करने के लिए किसी सही टाइम पर आ रही ट्रेन को लेट करना पड़ता है। इसी तरह की आये दिन आने वाली शिकायतों के चलते रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए आगरा रेल मंडल से गुजरने वाली 50 से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव करने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों के समय में 1 जुलाई 2022 से बदलाव किया जा सकता है। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों की रफ्तार 110 से 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जाएगी। इस बदलाव के बाद यह सभी ट्रेने पूर्व निर्धारित समय से पहले ही स्टेशनों पर पहुंच जाया करेंगी।

3 से लेकर 35 मिनट तक पहले पहुंचेगी ट्रेन :

बताते चलें, आगरा रेल मंडल से गुजरने वालीं 50 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम-टेबल में एक जुलाई से बदल दिया जाएगा। ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 से 130 किमी प्रति घंटा हो जाने के बाद ये सभी ट्रेने अपने पुराने समय से 3 से लेकर 35 मिनट तक पहले स्टेशन पर पहुंच जाया करेंगी। इन ट्रेनों में शताब्दी, कामायनी, संपर्क क्रांति, गोवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु समेत 11 जोड़ी मुख्य ट्रेनें भी शामिल हैं।

रेल प्रशासन का कहना :

रेल प्रशासन का कहना है कि, 'टाइम-टेबल में कुछ इस तरह परिवर्तन किए जा रहे हैं, फायदा सीधे तौर पर यात्रियों को मिल सके।' ट्रेनों के बदले हुए समय में इतनी देर का अंतर आएगा -

  • शताब्दी 18 से 25 मिनिट

  • कर्नाटक 15 से 20 मिनिट

  • तमिलनाडु 12 से 18 मिनिट,

  • केरल 11 से 15 मिनिट

  • जीटी 9 से 14 मिनिट

  • गोवा 12 से 18 मिनिट

  • यशवंतपुर संपर्क क्रांति 10 से 12 मिनिट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com