अगले सप्ताह टी+0 निपटान प्रणाली में 1.30 बजे तक ही होगी ट्रेडिंग, सेबी ने जारी की गाइडलाइन

शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने वैकल्पिक आधार पर ट्रेडिंग के दिन ही निपटान से जुड़े बीटा वर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।
Securities and Exchange Board of India (SEBI)
Securities and Exchange Board of India (SEBI)Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • सेबी ने बीटा वर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है।

  • शुरुआत में यह विकल्प केवल 25 शेयरों तक ही सीमित रहेगा।

  • यह सुविधा सीमित ब्रोकरों के लिए ही उपलब्ध कराई जाएगी।

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने वैकल्पिक आधार पर ट्रेडिंग के दिन ही निपटान से जुड़े बीटा वर्जन को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। सेबी की गाइडलाइन के अनुसार शुरुआत में यह विकल्प केवल 25 शेयरों तक ही सीमित रहेगा। साथ ही यह सुविधा सीमित संख्या में ही ब्रोकरों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह इक्विटी मार्केट में मौजूदा टी+1 निपटान चक्र के अतिरिक्त होगी।

सेबी ने अपने एक परिपत्र में कहा है कि नया ढांचा 28 मार्च से लागू होगा। ऐसे शेयरों की ट्रेडिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच रहेगा। इसके साथ ही टी+1 निपटान चक्र के अलावा वैकल्पिक आधार पर टी+0 निपटान चक्र के बीटा संस्करण की शुरूआत के लिए एक रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने कहा कि नया ढांचा 28 मार्च से लागू किया जाएगा। ऐसे शेयरों की ट्रेडिंग का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच निर्धारित किया जाएगा। सेबी ने अपने बयान में कहा टी+1 निपटान चक्र के अलावा वैकल्पिक आधार पर टी+0 निपटान चक्र के बीटा संस्करण की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है।

इसमें शेयरों की संख्या 25 तक सीमित रहने के अलावा ब्रोकरों की संख्या भी सीमित रकी जाएगी। सेबी ने उम्मीद जताई है कि निपटान चक्र का समय कम होने से निवेशकों की लागत में कमी आएगी और प्रतिभूति बाजार पारिस्थितिकी तंत्र में जोखिम के प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। बता दें कि टी+0 का मतलब शेयरों की खरीद-बिक्री का उसी सेटलमेंट से है।

इसके साथ ही टी+0 सेटलमेंट प्रणाली में शामिल किए जाने वाले शेयरों का मूल्य सामान्य श्रेणी के शेयरों से काफी अलग होगा। यह सामान्य श्रेणी के मूल्य से कम या ज्यादा हो सकता है। इन शेयरों में ट्रेडिंग सुबह 9.15 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच होगी। उल्लेखमीय है कि पहले पांच दिन में शेयरों की खरीद-बिक्री का सेटलमेंट होता था। सेबी ने 2022 में निपटान प्रणाली को टी+5 से कम करके टी+3 कर दिया था। उसके बाद 2003 में टी+2 कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com