ऑटोमोबाइल। जब से भारत का ऑटो सेक्टर कोरोना की मार झेल कर निकला है, तब से वाहन निर्माता कंपनियां काफी एक्टिव नजर आरही हैं, खुद को नुकसान से उबारने के लिए लगातार एक से एक वाहनों की पेशकश कर रही है। जिससे आने वाले समय में उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। पिछले साल से अब तक कई कंपनियां अपने अपने वाहन लांच कर चुकी हैं। हाल ही में दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन (Toyota) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लांच की पेशकश की है। वहीं, अब कंपनी ने अपने नए वाहन के लांच की जानकारी दी है। जिसे कंपनी 'हिलक्स' (Hilux) के नाम से लांच करेगी।
Toyota का नया वाहन :
दरअसल, जापानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी अपकमिंग कार के लांच की जानकारी दी है। जिसे कंपनी जनवरी 2022 में लांच करेगी। Hilux नाम का Toyota का नया पिकअप ट्रक है। सामने आई जानकारी के अनुसार, Toyota ने Hilux की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, इसकी बुकिंग की कीमत अलग-अलग तय की गई है। जो कि, 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक है, लेकिन कंपनी ने अब तक इसकी ऑफिशियल बुकिंग की जानकारी नहीं दी है। भारत में लांच होने के बाद यह Isuju D-Max को सीधी टक्कर देगा।
Toyota Hilux के फीचर्स :
Toyota ने पिकअप ट्रक Hilux में इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर वाले ही प्लेटफॉर्म और इंजन ऑप्शन के साथ तैयार किया है।
Hilets में फॉर्च्यूनर वाला ही 2.8 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है, जो 204PS और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आएगा।
Hilets की लंबाई 5,285mm और व्हीलबेस 3,085mm हो सकती है।
इसमें एक बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, यूनीक स्वेप्ट-बैक LED हेडलैम्प्स और रफ एंड टफ बंपर मिलेगा।
यह रियर प्रोफाइल एक पारंपरिक पिकअप ट्रक जैसा दिखता है।
Hilux में इंटीरियर में फॉर्च्यूनर के जैसा लग्जरी डैशबोर्ड डिजाइन, स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।
इसे भारत में डबल-कैब बॉडी स्टाइल में बेचा जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।