हाइलाइट्स :
सबसे अमीर भारतीय टॉप-10 लिस्ट जारी
फोर्ब्स की रेटिंग में मुकेश अंबानी सबसे अमीर
दूसरे पायदान पर नए नाम ने चौंकाया सभी को
राज एक्सप्रेस। अमीरों की रेटिंग जारी करने वाले सगंठन फोर्ब्स रियल टाइम्स बिलियनेयर्स इंडेक्स ने भारत के अरबपति वर्ग की सूची और उनके धन के शुद्ध मूल्य को जारी किया है। इस लिस्ट में भारत के शीर्ष 10 अरबपतियों को उनकी संपत्ति और धन के क्रम के हिसाब से वरीयता प्रदान की गई है।
दूसरे पर नया नाम :
फोर्ब्स रियल टाइम्स बिलियनेयर्स इंडेक्स ने भारत के अरबपति और उनकी संपत्ति के शुद्ध मूल्य की प्रतीक्षारत सूची जारी कर लोगों की उत्सुकता पर विराम लगा दिया। फोर्ब्स के मुताबिक एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक और DMart के प्रमोटर राधाकिशन दमानी अब 17.4 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।
रसूख बरकरार :
सबसे अधिक अमीर भारतीय की रेस में मुकेश अंबानी पहले की ही तरह नंबर वन बने हुए हैं, जो एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं। आइये जानते हैं *17 फरवरी, 2020 तक शीर्ष 10 अमीरों की फेहरिस्त में कौन कितना रईस रहा।
फोर्ब्स लिस्ट टॉप 10 हस्तियां :
मुकेश अंबानी - Net worth - $57.1 billion
राधाकिशन दमानी एंड फैमिली - Net worth - $17.4 billion (फाउंडर एवेन्यु सुपरमार्ट्स)
शिव नाडार - Net worth - $16.3 billion
उदय कोटक - Net worth: $15 billion
गौतम अडानी - Net worth - $13.8 billion
लक्ष्मी मित्तल - Net worth - $12.1 billion
सुनील मित्तल एंड फैमिली - Net worth - $11.8 billion
सायरस पूनावाला - Net worth - $9.8 billion
कुमार बिड़ला - चेयरमैन, आदित्य बिड़ला ग्रुप - Net worth - $9.7 billion
बी. गोपाल बांगुर- Net worth - $7.7 billion
यहाँ देखें फोटो :
प्रमोटर्स शेयर :
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के प्रमोटरों की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़कर 50.05 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले वर्ष 47.19 प्रतिशत थी। रिलायंस के शेयर ने वर्ष के लिए अब तक (YTD) 39.39 प्रतिशत रिटर्न दिया है।
अंबानी पॉवर :
रिलायंस इडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ ही बड़े शेयर होल्डर मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एशिया के अमीरों में शुमार हैं। आरआईएल 500 कंपनियों का समूह है और यह कंपनी भारत की सबसे बेशकीमती कंपनियों के तौर पर जानी जाती है। कंपनी के मार्गदर्शन में कई शिक्षण संस्थान संचालित हैं जबकि आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस में भी परिवार खासी रुचि लेता है।
दूसरा नाम दमानी :
जाने-माने निवेशक राधाकिशन शिवकिशन दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दमानी ने अपनी नीतियों और विचारों से सभी को चौंकाया है। इस बार उन्होंने दिसंबर 2019 तिमाही के लिए जिन कंपनियों के शेयर चुने हैं उसमें उनकी कंपनी D-मार्ट की प्रतिद्वंदी कंपनी का भी नाम शामिल है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर आरएस दमानी का अधिकार है जिसका D-मार्ट पर भी नियंत्रण है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।