कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा, शाम के सत्र में खुला रहेगा
कल 9 को शनिवार और परसों 10 मार्च को रविवार होने की वजह से बंद रहेगा बाजार
इसका मतलब यह शेयर बाजार अब सीधे तीन दिन बाद सोमवार 11 मार्च को ही खुलेगा
राज एक्सप्रेस । भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर बंद रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में महाशिवरात्रि के अवसर पर कोई कारोबार नहीं किया जाएगा। इक्विटी के साथ ही इक्विटी डेरिवेटिव्स, इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव्स बाजार भी आज के दिन बंद रहेगा। कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट सुबह ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगा, लेकिन शाम के सत्र में खुला रहेगा। कल 9 मार्च को शनिवार और 10 मार्च को रविवार होने की वजह से शेयर बाजार अब सीधे तीन दिन बाद सोमवार 11 मार्च को ही खुलेगा।
इससे पहले कल गुरुवार 7 मार्च को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गए। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के इनफ्लो के बीच मेटल और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार नई ऊंचाई पर जा पहुंचा था। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त में बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, आईटीसी और नेस्ले में खरीदारी देखने को मिली, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।
शनिवार और रविवार के अलावा मार्च के महीने में कई और छुट्टियां रहने वाली हैं। शेयर बाजार 25 मार्च को होली की वजह से बंद रहेगा। इसके बाद स्टॉक मार्केट 29 मार्च को गुड फ्राइडे के अवसर पर बंद रहेगा। मार्च माह में आगले दिनों मे्ं पड़ने वाली छुट्टियों का ब्यौरा इस प्रकार है। आज शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी है। 9 मार्च और 10 मार्च को क्रमशः शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं। इसके बाद 16 और 17 मार्च को फिर से शनिवार और रविवार की छु्टटी रहेगी। इसके बाद 23 मार्च और 24 मार्च को फिर शनिवार और रविवार पड़ने की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। इसके बाद 30 मार्च और 31 मार्च को बाजार बंद रहेगा, क्योंकि इस दिन शनिवार और रविवार पड़ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।