भारत की वो तीन कंपनियां जो तैयार कर रहीं कोरोना वैक्सीन

PM मोदी द्वारा वैक्सीन पर काम करने वाली कंपनियों के बारे में बताने के बाद देशवासियों को इन कंपनियों के नाम जानने की उत्सुकता बढ़ गई होगी। तो चलिए जाने कौन-कौन सी कंपनियां कर रही हैं वैक्सीन पर काम।
Three Indian Companies preparing Corona vaccine
Three Indian Companies preparing Corona vaccineKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कोरोना वायरस जैसी जानलेवा महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार करने से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया था कि, भारत में 3 कंपनियां (Three Indian Companies) कोरोना की वैक्सीन तैयार करने पर काम कर रही हैं। वैज्ञानिकों से हरी झंडी मिलते ही खुशखबरी जल्द सामने आएगी। यह बात जानने के बाद सभी देशवासियों के मन में इन कंपनियों के नाम जानने की उत्सुकता बढ़ गई होगी, तो चलिए जाने कौन-कौन सी कंपनियां कर रही हैं वैक्सीन पर काम।

भारत में तीन कंपनियां कर रही वैक्सीन तैयार :

पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच कई देश कोरोना की वैक्सीन तैयार करने में जुटे है। वहीं, इसी रेस में भारत की तीन कंपनियां भी शामिल हैं। बताते चलें, भारत में कोरोना की वैक्सीन तैयार करने का कार्य जो तीन कंपनियां कर रही हैं। उनके नाम निम्लिखित हैं।

  1. सीरम इंस्टीट्यूट

  2. जाइडस कैडिला

  3. भारत बायोटेक

कंपनियां हैं टैस्टिंग के चरण में :

  • सीरम इंस्टीट्यूट का ट्रायल - बताते चलें, इन तीनों कंपनियों द्वारा कोविड-19 की वैक्सीन तैयार कर ली गई है परंतु इनके ट्रायल चल रहे है। इसने से सीरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में है।

  • जायडस कैडिला का ट्रायल - जायडस कैडिला कोरोना की वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण का पहला चरण पास करती हुई अपने दूसरे चरण में पहुंच गई है। फिलहाल यह दूसरे चरण में है। जाइडस कैडिला कंपनी के अनुसार, यह वैक्सीन पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल में कुछ लोगों दिए जाने पर स्वयंसेवी स्वस्थ पाए गए। वर्तमान में वैक्सीन दूसरे क्लिनिकल ट्रायल के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में 1000 लोगों को दी गई है।

  • भारत बायोटेक का ट्रायल - भारत बायोटेक द्वारा निर्मित की गई वैक्सीन का भी पहला हो चुका है। पहले ट्रायल के दौरान यह वैक्सीन देश के कुल 12 सेंटर पर किया गया है जो देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित है। पहला ट्रायल पूरा होने के बाद अब दूसरा ट्रायल सितंबर की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है।

CSIR के वैज्ञानिक ने बताया :

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के डीजी शेखर मांडे ने बताया है कि, "कोरोना के खिलाफ भारत द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में वैज्ञानिक जोरों से लगे हुए हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट, जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही हैं। अगले कुछ महीने अहम होने वाले हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com