Kerala : 1 नवंबर को 5 घंटे बंद रहेगा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
Kerala : 1 नवंबर को 5 घंटे बंद रहेगा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्टSocial Media

Kerala : 1 नवंबर को 5 घंटे बंद रहेगा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट, यह है कारण

केरल में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अलपसी अराट्टू जुलूस के कारण तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर कल शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक पांच घंटे उड़ानें बंद रहेंगी।
Published on

केरल, भारत। कई बार ऐसा होता है कि, किसी कारणवश कुछ समय के लिए हवाई यात्रा को रोकना पड़ता है या एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे या एयरपोर्ट प्रबंधन इसे बंद करने का कारण भले न बताये, लेकिन बंद करने की जानकारी जरूर साझा करते हैं। जिससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में अब केरल में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गई है कि, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट 5 घंटे तक बंद रहेगा, साथ ही इन 5 घंटों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है।

बंद रहेगा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट :

दरअसल, केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट को कल यानी मंगलवार (1 नवंबर 2022) को 5 घंटों के लिए बंद रखा जाएगा। इस मामले में कारण बताते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से जानकारी दी गई है। जानकारी के लिए बता दें, कल केरल में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अलपसी अराट्टू जुलूस निकाला जाएगा। जिससे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पांच घंटे के लिए बंद रखना पड़ेगा। इस मामले में ऐर्पोस्र्ट की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि, "श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अलपसी अराट्टू जुलूस से पहले 1 नवंबर को सेवाएं निलंबित रहेंगी। तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के माध्यम से अल्पासी अराट्टू जुलूस के लिए श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर द्वारा सदियों पुराने अनुष्ठान को सुचारू रूप से जारी रखने और सुगम बनाने के लिए, 1 नवंबर 2022 को 16:00 से 21:00 बजे (4 बजे से रात 9 बजे) तक उड़ान सेवाएं निलंबित रहेंगी।"

क्या होता है इस जुलूस में ?

बताते चलें, जिस श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अलपसी अराट्टू जुलूस के चलते एयरपोर्ट बंद रहेगा। उस जुलूस में केरल के लोग काफी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। साथ ही यह बहुत बड़े पैमाने पर निकाला जाता है। जुलूस के रूप में भगवान विष्णु की मूर्ति को शंकुमुघम समुद्र तट पर ले जाया जाता है। चूँकि, यह तट तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के पीछे ही बना है। इसलिए भी एयरपोर्ट बंद रखना जरूरी है। एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से 'नोटिस टू एयरमैन' जारी किया। बता दें, इन 5 घंटो के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। ये सिलसिला हमेशा से ही चला आरहा है कि, एयरपोर्ट हर साल पारंपरिक अराट्टू जुलूस के समय उड़ान सेवाओं को रद्द कर देता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com