हाइलाइट्स :
भारत में रेलवे द्वारा चलाई जाएगी तीसरी प्राइवेट ट्रेन
नई चलाई जाने वाली ट्रेन का नाम 'काशी महाकाल एक्सप्रेस'
नई ट्रेन में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फेसिलिटी मिलेगी
डिब्बों के निरीक्षण के लिए टीम चंदौली के व्यास नगर पहुंची
राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे द्वारा भारत में हाल ही में तेजस एक्सप्रेस जैसी प्राइवेट ट्रेन चलायी गयी थी। वहीं, अब रेलवे ने अपनी अगली और तीसरी प्राइवेट ट्रेन की तैयारी कर ली है। रेलवे इसी महीने से नई प्राइवेट ट्रेन का परिचालन शुरू कर देगा। बताते चलें, कि रेलवे द्वारा पहले ही दो तेजस (प्राइवेट ट्रेन) चलाई जा चुकी हैं। रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली नई ट्रेन का नाम 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' (Kashi Mahakal Express) है।
किस रुट पर चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस :
रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली नई ट्रेन 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' इंदौर और वाराणसी के बीच चलाई जाएगी। यह इंदौर से उज्जैन होते हुए काशी पहुंचेगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि, यह ट्रेन शिव भक्तों ध्यान में रखते हुए टूरिज़्म के लिए 2 ज्योर्तिलिंग के बीच चलाई जा रही है। इस ट्रेन में यात्रियों को खास सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे-इसके हर डिब्बे एयरकंडीशनर (वातानुकूलित) होंगें। यह पूरे सप्ताह में मात्र तीन दिन ही चलाई जाएगी। इसकी खासियत यह भी है कि, यह ऐसी पहली प्राइवेट ट्रेन होगी, जो रातभर सफर करने के बाद अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचेगी।
कब चलेगी ये ट्रेन :
भारतीय रेलवे इस ट्रेन को महाशिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले चलाएगी अर्थात 'काशी महाकाल एक्सप्रेस' ट्रेन 20 फरवरी से आपको पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। IRCTC ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि, नई ट्रेन में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट फेसिलिटी मिलेगी। इतना ही नहीं इस ट्रेन में हर उम्र के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सीटों का इस्तेमाल किया गया है। इस ट्रेन के कोच को रायबरेली स्थित आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने में तैयार किया गया है जो, सितंबर 2019 में ही बनकर तैयार हो गए थे।
मिलने वाली सुविधाएं :
इस ट्रेन में स्मोक एंड हिट डिटेक्शन अलार्म दिया गया है, जिससे इसमें आग लगने जैसी घटनाओं का पता तुरंत ही लगाया जा सकेगा।
यात्रियों की सुविधा लिए ट्रेन के हर बर्थ पर USB चार्जिग प्वाइंट मिलेगा।
यात्रा के दौरान मेग्जीन्स पढ़ने का शोक रखने वाले लोगों के लिए हर सीट पर रीडिंग लाइट मौजूद रहेगी।
बुजुर्ग यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए ऊपरी बर्थ के लिए ट्रेन में आरामदायक सीढ़ियां दी गई है।
ट्रेन में डॉयरेक्शन बताने के लिए GPS एनेबल स्क्रीन उपलब्ध है।
आठ बर्थ के हर केबिन में क्रीम व ग्रे कलर के कर्टेन (पर्दे) लगाए गए हैं।
हर उम्र के यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें।
सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में CCTV कैमरे लगाए गए हैं।
पूरी ट्रेन में LED लाइट लगाई गई हैं।
निरीक्षण के लिए टीम पहुंची :
रायबरेली स्थित रेल डिब्बा कारखाने में बने इन डिब्बों को चंदौली के व्यास नगर के यार्ड में खड़ा किया गया था, जिससे इनका निरीक्षण किया जा सके। शनिवार को निरीक्षण के लिए IRCTC की एक टीम पहुंची। इस निरीक्षण के बाद इसमें विशेषज्ञों की टीम के अनुसार जरूरी बदलाव किये जा सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।