इस बार 26 जनवरी शुक्रवार को पड़ी है, इस लिए आज छुट्टी है।
शनिवार और रविवार को हमेशा ही बंद रहते हैं शेयर बाजार।
तीन दिन बंद रहेगा बाजार, किसी भी सेगमेंट में नहीं होगा कारोबार
राज एक्सप्रेस । 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फ्लेटफार्म्स पर आज के दिन कारोबार नहीं किया जाएगा। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट के अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट में भी छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों में बंद रहेगा।
इस बार 26 जनवरी, शुक्रवार को है, इस लिए आज छुट्टी है। इस लिए अगले तीन दिन तक शेयर बाजार में कामकाज नहीं किया जाएगा। कल शनिवार और परसों रविवार है। लिहाजा शेयर बाजार लगातार 3 दिन बंद रहने वाले हैं। 25 जनवरी को सेंसेक्स 359.64 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70700.67 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 101.35 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21352.60 पर बंद हुआ था।
बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलोजिज, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। जबकि, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।