Know how the business of major companies of the country did last week
सेंसेक्स की छह कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, चार में गिरावट Raj Express

टॉप-10 कंपनियों में 6 के मार्केट कैप में सम्मिलित रूप से 1.30 लाख करोड़ बढ़े

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का मार्केट कैप पिछले सप्ताह सम्मिलित रूप से 1,30,734.57 करोड़ रुपये बढ़ गया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते देखने को मिली उल्लेखनीय वृद्धि

  • भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

  • रिलायंस इंडिया समेत चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह देखने को मिली गिरावट

राज एक्सप्रेस । देश की शीर्ष 10 सबसे प्रमुख कंपनियों में से छह का मार्केट कैप पिछले सप्ताह सम्मिलित रूप से 1,30,734.57 करोड़ रुपये बढ़ गया है। भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले सप्ताह की तेजी के बीच बीएसई सेंसेक्स में 641.83 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 45,158.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गया है। आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 28,726.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया है।

भारती एयरटेल के मार्केट कैप में बढ़ोतरी

भारती एयरटेल का मार्केट कैप 20,747.99 करोड़ रुपये बढ़ोतरी के साथ 7,51,406.35 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि, आईटीसी के मार्केट कैप में 18,914.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस बढ़ोतरी के बाद आईटीसी का कुल मार्केट कैप बढकर 5,49,265.32 करोड़ रुपये हो गया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मार्केट कैप में बीते सप्ताह में 9,487.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एलआईसी का मार्केट कैप इस बढ़ोतरी के बाद 6,24,941.40 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस के मार्केट कैप में 7,699.86 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस सप्ताह इंफोसिस का मार्केट कैप बढ़कर 5,93,636.31 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में गिरावट

दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 26,115.56 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ देश की इस सबसे बड़ी कंपनी का मार्केट कैप 19,64,079.96 करोड़ रुपये रह गया है। एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में 16,371.34 करोड़ की गिरावट हुई है। इस गिरावट के साथ एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 11,46,943.59 करोड़ रुपये पर आ गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के मार्केट कैप में बीते हफ्ते 5,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट देखने को मिली है।

सबसे बड़ी कंपनी के रूप में रिलायंस टॉप पर

इस गिरावट के साथ टीसीएस का मार्केट कैप घटकर 13,79,522.50 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के मार्केट कैप में 2,525.81 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। इस तरह बीते सप्ताह एचयूएल का मार्केट कैप घटकर 5,21,961.70 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया है। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में सबसे बड़ी कंपनी के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर आती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com