Gold
GoldRaj Express

सराफा बाजार में इस हफ्ते सोने में रही नरमी, लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव में देखने में आई गिरावट

इस सप्ताह भी सोने की कीमतों में पिछले दो सप्ताह की तरह गिरावट देखने को मिली है। यह लगातार तीसरा हफ्ता है। जब सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है।
Published on

हाईलाइट्स

  • 11 अगस्त 2023 को अधिकतम 58,905 रुपये रहा 24 कैरट सोने का दाम

  • गोल्ड का भाव इस सप्ताह 407 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ है, लगातार तीसरे हफ्ते दिखी गिरावट

  • सोमवार को सोना सबसे महंगा 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम और सबसे सस्ता शुक्रवार को 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका।

  • अप्रैल से जून की तिमाही में भारत में गोल्ड की मांग में गिरावट, इस वजह से दर्ज की गई भाव में तेजी

राज एक्सप्रेस । इस सप्ताह भी सोने की कीमतों में पिछले दो सप्ताह की तरह गिरावट देखने को मिली है। ज्ञात हो कि यह लगातार तीसरा हफ्ता है, जब सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमत इस सप्ताह 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे खिसक गई है। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 59,298 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि सोने की कीमतों में पिछले माह से ही काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

इस हफ्ते ऐसी रही सोने की चाल

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। इसके बाद मंगलवार को सोने के भाव में हल्की गिरावट देखने में आई और सोना 59,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। बुधवार को सोने का भाव और गिरकर 59,247 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इस दिन सोने का भाव गिरकर 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे पहुंच गया और ये 58,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। शुक्रवार को इसके भाव में और गिरावट आई और सोने के भाव 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुए।

सोमवार को 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव बिका सोना

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। इसके बाद मंगलवार को सोने के भाव में हल्की गिरावट देखने में आई और सोना 59,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। बुधवार को सोने का भाव और गिरकर 59,247 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गुरुवार को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इस दिन सोने का भाव गिरकर 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे पहुंच गया और ये 58,902 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। शुक्रवार को इसके भाव में और गिरावट आई और सोने के भाव 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुए।

सोने का भाव इस सप्ताह 407 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 59,298 रुपये पर बंद हुई थीं। इस तरह सोने का भाव इस सप्ताह 407 रुपये प्रति ग्राम सस्ता हुआ है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोना सबसे महंगा 59,345 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और सबसे सस्ता शुक्रवार 58,891 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिका। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, 24 कैरेट वाले सोने का दाम 11 अगस्त 2023 को अधिकतम 58,905 रुपये रहा। वहीं, 22 कैरेट वाले गोल्ड का दाम 58,669 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना टैक्स के बिना की गई है। सोने पर जीएसटी शुल्क अलग से देना होता है। मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है।

इंटरनेशल मार्केट में गोल्ड के भाव में इस वजह से आई नरमी

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी देता है। उल्लेखनीय है कि रेटिंग एजेंसी फिच के अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर डबल ए प्लस करने के बाद इंटरनेशल मार्केट में गोल्ड के भाव में नरमी आई है। अप्रैल से जून की तिमाही में भारत में गोल्ड की डिमांड में गिरावट दर्ज की गई है। देश में सोने की डिमांड में आई गिरावट की वजह इसकी ऊंची कीमत है। बाजार के आंकड़ों के अनुसार जून तिमाही के दौरान सोने की कीमत रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com