Share Market today
Share Market todayRaj Express

शेयर बाजार में आज तेजी, सेंसेक्स 660 अंक ऊपर चढ़ा, 197 अंक वृद्धि के साथ 21,710 पहुंचा निफ्टी

कल सोमवार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक और सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज ग्रीन जोन में हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • कल की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज देखने को मिली तेजी

  • बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज देखने को मिल रही है तेजी

  • अमेरिकी और एशियाई बाजारों में आज देखने को मिल रही है तेजी

राज एक्सप्रेस। कल सोमवार की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स आज पूर्वाह्न 11.10 बजे 664 अंक की तेजी के साथ 72,019.48 अंक पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी इस समय 197.55 अंक की तेजी के साथ 21,710.55 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि निफ्टी बैंक 375.80 की बढ़ोतरी के साथ 47,826.05 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में आज तेजी देखने को मिल रही है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 9 जनवरी को 9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो लिमिटेड के बोर्ड ने 8 जनवरी को 10,000 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। यह ऑफर प्राइस पिछली क्लोजिंग से 43 फीसदी ज्यादा है। कंपनी टेंडर रूट के जरिए 40 लाख शेयर खरीदेगी, जो बजाज ऑटो के बकाया शेयरों का 1.41 फीसदी हैं। कंपनी के प्रमोटर भी बायबैक में हिस्सा लेंगे। अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी आज तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्टी निफ्टी 125 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 1.42 फीसदी बढ़त के साथ 33,858.63 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.31 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। हालांकि ताइवान का बाजार 0.04 फीसदी कमजोरी दिखा रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 16,305.87 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.32 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 2,891.54 के स्तर पर दिख रहा है।

सूत्रों के अनुसार सोनी ग्रुप कॉर्प ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपनी भारतीय इकाई के विलय समझौते को रद्द करने की योजना बना रही है। दो साल की जद्दोजहद और 10 अरब डॉलर की मीडिया दिग्गज कंपनी बनाने में होने वाली देरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जापानी समूह इस बात को लेकर पैदा हुए गतिरोध के कारण सौदे को रद्द करने पर विचार कर रहा है कि क्या ज़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुनित गोयनका, जो कंपनी संस्थापक के बेटे भी हैं, विलय की गई इकाई का नेतृत्व करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com