घरेलू स्तर पर आज भी रेट में कोई बदलाव नहीं, जानिए कहां किस भाव मिल रहा पेट्रोल-डीजल

Petrol-Diesel Price Today : तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।
Petrol Diesel Rates Today
Petrol Diesel Rates TodayRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • तेल कंपनियों ने 24 फरवरी के लिए अपडेट किया पेट्रोल-डीजल का मूल्य

  • अपडेट के दौरान कुछ स्थानों पर दिख सकता है कीमत में मामूली अंतर

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 81.62 व WTI क्रूड 76.49 डॉलर प्रति बैरल

राज एक्सप्रेस । तेल कंपनियों ने आज 24 फरवरी के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद भी तेल कंपनियों ने घरेलू स्तर पर आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कीमतों को रिवाइज करने के दौरान कुछ शहरों में तेल की कीमतों में मामूली बदलाव देखने में मिला है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आज के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार ब्रेंट क्रूड 81.62 डालर प्रति बैरल है। जबकि, डब्ल्यूटीआई क्रूड 76.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। आपको बता दें कि एक बैरल में लगभग 158 लीटर तेल होता है।

चार मेट्रोज में ये हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

  • नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

जानिए अन्य शहरों में क्या है मूल्य

  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 109.73 और डीजल 98.53 रुपए प्रति लीटर है।

  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।

  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है।

  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर है।

  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है।

  • नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर है।

  • गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है।

  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.68 रुपये प्रति लीटर है।

  • रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपए प्रति लीटर है।

  • रांची में पेट्रोल 99.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.65 रुपए प्रति लीटर है।

मप्र के प्रमुख शहरों में यह है भाव

  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपए लीटर है।

  • ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपए लीटर है।

  • इंदौर में पेट्रोल 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.86 रुपए प्रति लीटर है।

  • जबलपुर में पेट्रोल 108.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.99 रुपए प्रति लीटर है।

  • रायसेन में पेट्रोल 108.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.08 रुपए प्रति लीटर है।

  • सागर में पेट्रोल 108.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.74 रुपए प्रति लीटर है।

  • विदिशा में पेट्रोल 108.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.89 रुपए प्रति लीटर है।

एक ही शहर में अलग-अलग हो सकते हैं भाव

उल्लेखनीय है कि एक ही शहर के विभिन्न भागों में डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में मामूली अंतर होता है। सूबे की राजधानी भोपाल को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिनमें मामूली अंतर के साथ डीजल-पेट्रोल के दाम अलग-अलग होते हैं। इसी तरह इंदौर शहर को छह हिस्सों में विभाजित किया गया है। जिनमें बहुत थोड़े अंतर के साथ-साथ डीजल पेट्रोल के दाम अलग-अलग होते हैं।

एसएमएस कर जान सकते हैं लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट किए जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोजाना का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस कर डीजल पेट्रोल का ताजा रेट पदा कर सकते हैं। यदि आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं, तोआरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज कर ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आप एचपीसीएल के ग्राहक हैं उसके पेट्रोल पंप पर बेचे जा रहे डीजल-पेट्रोल के ताजा रेट जानना चाहते हैं तो एचपीप्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर मैसेज करके ताजा भाव पता कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com