Share Market
Share Market Raj Express

रेपो रेट में बदलाव नहीं करने पर शेयर मार्केट में उत्साह, 21000 अंक के ऊपर निकला निफ्टी-50

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी तीन दिवसीय मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है।
Published on

हाईलाइ्ट्स

  • आरबीआई ने लगातार 5वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव।

  • इसके बाद भारतीय शेयर बाज़ार में उछाल देखने को मिला है।

  • इस तेजी में निफ्टी-50 इंडेक्स 21 हज़ार की सीमा से पर निकला।

राज एक्सप्रेस । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को अपनी तीन दिवसीय मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में रेपो दर को 6.50% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है। बता दें यह लगातार पांचवीं बार है, जब आरबीआई ने रेपो रेट में बदलाव नहीं किया है। रिज़र्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव न करने की खबर से उत्साहित निवेशकों की गतिविधियां बढ़ने से भारतीय शेयर बाज़ार में उछाल देखने को मिली है। इस तेजी के दौरान निफ्टी-50 इंडेक्स आज 21 हज़ार की सीमा से बार निकल गई है। जबकि सेंसेक्स में भी ज़बरदस्त तेज़ी जारी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार सुबह मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा रेपो रेट 6.5 फ़ीसदी पर कायम रखने का निर्णय लिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि अक्टूबर में महंगाई दरों में कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को अपनी 3 दिवसीय मॉनेटरी पॉलिसी बैठक के समापन के बाद रेपो दर को 6.50 फीसदी पर अपरिवर्तित छोड़ दिया है।

यह लगातार पांचवीं बार है जब आरबीआई ने रेपो रेट को नहीं बदला है। दरों को अपरिवर्तित छोड़ने के निर्णय पर 6-सदस्यीय एमपीसी पैनल ने सर्वसम्मति से मतदान किया। एमपीसी के 6 सदस्यों में से 5 सदस्यों ने रेपो रेट नहीं बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है। मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं करने की वजह से तेजड़ियों को दलाल स्ट्रीट पर अपनी पकड़ बनाए रखने में मदद मिली है। रिज़र्व बैंक के रेपो रेट में बदलाव नहीं करने की खबर से भारतीय बाज़ारों उछाल देखने को मिला है।

यह खबर सामने आने के बाद निफ्टी-50 इंडेक्स 21 हज़ार के आंकड़े से पार निकल गया। सेंसेक्स ने भी ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली है। सेंसेक्स घोषणा से पहले 69888.33 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और घोषणा के बाद यह 0.4% बढ़कर 69779.80 अंक पर जा पहुंचा। निफ्टी ने भी 21006 का नया रिकार्ड हाई बनाया। आज के दिन ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, आईटी सेक्टर के शेयरों में विशेष रूप से खरीदारी देखी जा रहीहै।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात पर संतोष जताया कि अक्टूबर मे्ं महंगाई दर में संतोषजनक रूप से कमी आई है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है और इसे 6.5 फ़ीसदी पर रखने की सिफारिश की है। मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी संबंधित अन्य चीज भी पिछले पुराने स्तर पर ही रखने की सिफारिश की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com