'द वॉल्ट डिज्नी' के चेयरमैन उदय शंकर साल के अंत में छोड़ेंगे अपना पद

एशिया में द वॉल्ट डिज्नी कंपनी का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। बहुचर्चित पिक्चर कंपनी 'द वॉल्ट डिज्नी' के चेयरमैन उदय शंकर ने अपना चेयरमैन पद छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं।
The Walt Disney chairman Uday Shankar will step down
The Walt Disney chairman Uday Shankar will step downKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। एशिया में द वॉल्ट डिज्नी कंपनी का नाम शायद ही किसी ने न सुना हो। बहुचर्चित पिक्चर कंपनी 'द वॉल्ट डिज्नी' के चेयरमैन उदय शंकर ने अपना चेयरमैन पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वह अपनी भविष्य एक उद्योगपति के तौर पर काम करते हुए बिताना चाहते हैं। बता दें, वह कंपनी में अपना पद 31 दिसंबर 2020 के को छोड़ेंगे। यानि की अगले साल से यह पद कोई और संभालेगा।

ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के अध्यक्ष थे :

बताते चलें, उदय शंकर ने फिलहाल द वॉल्ट डिज्नी कंपनी को छोड़ने का फैसला कर लिया है, उन्हें कंपनी में चेयरमेन का पद पिछले साल 2019 के फरवरी में ही मिला था। जबकि उससे पहले तक वह एशिया में ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के अध्यक्ष और स्टार इंडिया के CEO के के तौर परे जाने जाते थे। उन्होंने स्टार इंडिया में यह पद साल 2007 में संभाला था। उन्हें न सिर्फ अपने काम के लिए जाना जाता था बल्कि लोग उन्हें उनके व्यापार के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने अपने प्रयासों द्वारा इस कंपनी को पूरे एशिया में सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल करवाया।

IPL की शुरुआत :

उदय शंकर ने स्टार इंडिया के माध्यम से अपनी पहुंच गांव-गांव तक बनाई। यह कहना गलत नहीं होगा कि, आज जो देश में इतने बड़े लेवल पर खेले जाने वाला क्रिकेट खेल जिसे हम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नाम से जाना जाता हैं, वह उनके ही दिमाग की उपज थी। उन्होंने ही स्टार स्पोर्ट्स की शुरुआत करवाई थी। इसी के चलते उनकी पहचान देश के कोने कोने तक हुई। हॉटस्टार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार बनाने का आइडिया भी उदय शंकर ने ही सुझाया था।

फैसलों को लेकर उदय शंकर का बयान :

इन सराहनीय फैसलों को लेकर उदय शंकर ने बयान दिया था कि, 'मैं हमेशा उच्च तकनीकी और रचनात्मकता की ताकत पर भरोसा करता हूं। इसी से एक बेहतर संसार बनता है। मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे स्टार, ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स और द वॉल्ट डिजनी कंपनी का हिस्सा बनने का मौका मिला। जब मैं अपनी जीवन यात्रा को पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे अपने आप पर गर्व महसूस होता है। मैंने अपने पूरे करियर में कई लक्ष्य प्राप्त किए। लेकिन अब कुछ समय के लिए मैं इन सब से बाहर आकर देखना चाहता हूं।

मैं देखना चाहता हूं कि इतना सब कुछ मिलने के बाद मैं देश, समाज और उद्योगों को वापस क्या दे सकता हूं। क्योंकि, मुझे भी यह सब इन्हीं चीजों से मिला है। मुझे लगता है कि इन सभी का आभार व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि मैं नई पीढ़ी के उद्यमियों का समर्थन करूं और उनका मार्गदर्शन करूं। क्योंकि, यही वह लोग हैं जो कुछ नई चीजों पर काम करते हैं और इसका प्रभाव देश में अनगिनत चीजों पर पड़ता है। इसके लिए मैं विश्वभर के निवेशकों और कुछ कर दिखाने वाला जज्बा रखने वालों के साथ भागीदारी करूंगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com