पूंजी बाजार के विकास और वित्तीय समावेशन के लिहाज से अहम है यह उपलब्धि
एक्सचेंज के साथ पंजीकृत कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 16.9 करोड़ हो गई है
पांच सालों में निवेशक आधार में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली
राज एक्सप्रेस। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर रजिस्टर्ड इन्वेस्टर्स की संख्या 29 फरवरी 2024 को 9 करोड़ (90 मिलियन) की सीमा को पार कर गई है। इसके साथ ही एक्सचेंज के साथ पंजीकृत कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 16.9 करोड़ (169 मिलियन) हो गई है। इसमें आज तक किए गए सभी ग्राहक पंजीकरण शामिल हैं। इनमें बहुत सारे सक्रिय निवेशक हैं तो वे भी शामिल हैं जो अपना अकाउन्ट खोलने के बाद से सक्रिय नहीं हैं।
पिछले पांच सालों में निवेशक आधार में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसे डिजिटलीकरण, बढ़ती निवेशक जागरूकता, वित्तीय समावेशन और मजबूत बाजार प्रदर्शन का समर्थन मिला है। एनएसई में अद्वितीय निवेशक पंजीकरण में पिछले कुछ सालों में तेजी देखी गई है। अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 के बीच, दैनिक यूनिक इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन औसतन 47,000 से 78,000 के बीच रहा है।
अक्टूबर 2023 से बाजार में प्रवेश करने वाले नए निवेशकों में से लगभग 42% उत्तर भारत, 28% पश्चिम भारत, 17% दक्षिण भारत और 13% पूर्वी भारत से आए हैं। वर्तमान में, महाराष्ट्र में सबसे अधिक अद्वितीय पंजीकृत निवेशक हैं (1.6 करोड़), इसके बाद उत्तर प्रदेश (97 लाख) और गुजरात (81 लाख) का स्थान है। पिछले पांच महीनों में, सभी नए निवेशक पंजीकरण का 46% से अधिक शीर्ष 100 जिलों के बाहर के जिलों से आया है। इस अवधि के दौरान, लगभग 1.6 करोड़ नए एसआईपी खाते खोले गए।
औसत मासिक एसआईपी प्रवाह 17,600 करोड़ तक पहुंच गया, जो अप्रत्यक्ष भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत देता है। एनएसई के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा यह देखकर खुशी होती है कि एक करोड़ नए निवेशकों को सबसे कम पांच माह में एक्सचेंज के साथ जोड़ा गया है। यह निरंतर नवाचार और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के हमारे प्रयासों की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय पूंजी बाजार के विकास में योगदान करते रहने और निवेशकों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।