Dollar vs Rupee
Dollar vs RupeeRaj Express

स्टॉक मार्केट की तेजी ने भारतीय मुद्रा को दी ताकत, डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

Dollar vs Rupee Price Today : मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 83.26 पर जा पहुंचा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 पर खुला।
Published on

हाईलाइट्स

  • डालर के मुकाबले रुपए में देखने को मिली 8 पैसे की बढ़ोतरी ।

  • मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 पर खुला।

  • शेयर बाजार की तेजी ने आज भारतीय मुद्रा को भी दिया सहारा।

राज एक्सप्रेस। मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 83.26 पर जा पहुंचा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 पर खुला। इसके बाद इसमें 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई और यह 83.34 पर जा पहुंचा। भारतीय शेयर बाजार में तेजी के ताजा दौर के बीच डॉलर में भी तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय रुपये में तेजी की तेजी की वजह शेयर बाजार की तेजी को माना जा रहा है। बीते दिन शेयर मार्केट रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। आज भी सुबह-सुबह शेयर बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक ने नया आल टाइम हाई बना डाला है। इसने भारतीय रुपए को भी प्रोत्साहित किया है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बड़े पैमाने पर शेयर खरीदने के कारण भारतीय मुद्रा में मजबूती मिली है। इसके विपरीत, कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता ने भारतीय मुद्रा को तेज बढ़त से रोक दिया है। इंडरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.33 पर खुला और इसके बाद यह 83.26 पर पहुंच गया।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसा गिरकर अपने अब तक के न्यूनतम स्तर 83.34 पर बंद हुआ था। लेकिन शेयर मार्केट में आई तेजी ने रुपये को अपनी स्थिति से उबरने में मदद की है। दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.48 पर बना है। शेयर मार्केट में आज भी तेजी का दौर जारी है। बीते दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। आज भी बाजार ने नया उच्च स्तर हासिल किया है।

एफआईआई की ओर से बुधवार को शेयर बाजार में 2,926.05 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी गई है। नए साल में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौजूदा ब्याज दरों में कटौती की आशंका की वजह से विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में तेजी जारी है। विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी का यह दौर अगले दिनों में भी जारी रहने वाला है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com