बीते हफ्ते तेजी में बंद हुआ बाजार, बैंकों के शेयरों की तेजी ने सेक्टोरल इंडेक्सों को दी नई ऊंचाई

शेयर बाजार ने 16 फरवरी के खत्म सप्ताह में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जानिए, आगे कैसी रहने वाली है चाल...
Share Market last week
Share Market last weekRaj Express
Published on
Updated on
4 min read

हाईलाइट्स

  • अगले दिनों में देखने को मिल सकता है करेक्शन, सावधानी से करें निवेश

  • विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह 6,237.55 करोड़ के शेयर बेचे

  • घरेलू संस्थागत निवेशकों या डीआईआई ने भी 8,731.60 करोड़ के शेयर बेचे

राज एक्सप्रेस । शेयर बाजार ने 16 फरवरी के खत्म हुए सप्ताह में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। सेंसेक्स-निफ्टी एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। बायर्स की सक्रियता की वजह से एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 258.2 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,040.70 अंक के ऊपर बंद हुआ। जबकि बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 831.15 की बढ़ोतरी के साथ 72,426.64 के स्तर पर बंद होने में सफल रहा। इसके साथ ही ज्यादातर सेक्टोरियल इंडेक्स भी बढ़ोतरी में बंद हुए हैं।

बीएसई का ऑटो इंडेक्स 5 फीसदी, बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स 3 फीसदी, बीएसई एनर्जी इंडेक्स 3 फीसदी ऊपर चढ़ गया। दूसरी ओर, बीएसई टेलीकॉम, एफएमसीजी और मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिला हैं। एफआईआई याने विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह 6,237.55 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों या डीआईआई ने भी 8,731.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

एक फरवरी से अब तक एफआईआई की शुद्ध बिक्री 13,917.89 करोड़ रुपये रही है, जबकि डीआईआई ने 17,393.01 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगला सप्ताह बहुत उथल-पुथल भरा रह सकता है इस लिए निवेशकों को बहुत सोच-समझकर सावधानी से निवेश करने की जरूरत है। बीते सप्ताह बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुआ, जबकि जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स, फोर्स मोटर्स, नैटको फार्मा, टाइम टेक्नोप्लास्ट, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज और एचपीएल इलेक्ट्रिक एंड पावर में 21-55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

जबकि, आईएसजीईसी हेवी इंजीनियरिंग, परमानेंट मैग्नेट, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग, धनसेरी वेंचर्स, आंध्र पेट्रो, कामधेनु वेंचर्स, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी और विसाका इंडस्ट्रीज में 15-23 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। विशेषज्ञों के अनुसार बैंकिंग शेयरों में की जाने वाली खरीदारी ने सभी सेक्टोरल इंडेक्सों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद की हैं। अमेरिकी खुदरा बिक्री आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती की उम्मीदों को बल मिला है। इसके अलावा, यूरो जोन में डिफ्लेशन के संकेत और नए साल की छुट्टियों के बाद चीन में खपत में बढोतरी की उम्मीदों ने भी सहायता की है।

शेयर बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि महंगे मूल्यांकन के कारण पीएसयू बैंकों में आगे करेक्शन की संभावना दिखाई दे रही है। निर्माण क्षेत्र से मजबूत मांग, ऑर्डर बैकलॉग, ग्रामीण मांग में सुधार और भारत के कम होते व्यापार घटा के कारण अगले दिनों में मेटल, एफएमसीजी और केपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों में तेजी आने की उम्मीद है। कमोडिटी की कीमतों में नरमी और मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार के फोकस से भी बाजार को सपोर्ट मिलने की संभावना है।

विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी अब 22100 - 22150 के स्तर पर स्थित ऊपरी सीमा के करीब जा पहुंचा है। इस जोन में इसे दो बार रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा है। बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी अब धीरे-धीरे अपनी गति खोती दिख रही है। इस अनुमान की पुष्टि ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर से भी की जा सकती है, जो निगेटिव क्रॉसओवर के छोर पर स्थित है। इस स्थिति में उम्मीद है कि बाजार में रेंज बाउंड एक्शन जारी रहेगा। 22150 के हालिया स्विंग हाई को पार करने में असफल रहने पर निफ्टी में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस लिए ऐसे में बेहद सतर्कता से निवेश करने की जरूरत है।

आपने हाल के दिनों में यह भी नोटिस किया होगा कि लार्ज-कैप शेयरों में बड़ी मात्रा में खरीदारी देखने को मिली है। यही वजह है कि निफ्टी हालिया कंसोलीडेशन जोन से ऊपर चला गया है। पिछले कुछ दिनों से निफ्टी लगातार 21 ईएमए से ऊपर बंद हुआ है, यह सकारात्मक रुझान जारी रहने का मजबूत संकेत माना जा सकता है। प्राइस मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई ने बुलिश क्रॉसओवर दिया है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 22,200 की ओर बढ़ सकता है। 22,200 से ऊपर जाने पर निफ्टी में 22,600 तक की तेजी देखने को मिल सकती है। निचले सिरे पर निफ्टी में 22,750 पर सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

सभी शेयर बाजार विशेषज्ञों की निवेशकों के लिए राय है इस समय बाजार में सतर्क रुख बनाए रखते हुए निवेश करना ठीक होगा। निफ्टी फिर से अपने रिकॉर्ड हाई के निकट पहुचने वाला है। निफ्टी को कंसोलीडेशन से बाहर निकलने और 22,500+ जोन की ओर बढ़ने के लिए 22,150 से ऊपर टिक कर मजबूती दिखानी होगी। ऐसा नहीं होने पर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो सकती है। बाजार की दिशा का अंदाजा लगाने के लिए ट्रेडर्स को बैंकिंग सूचकांक पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए। इसके अलावा वैश्विक बाजार खास कर अमेरिकी बाजार की चाल को नजदीक से देखते रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: राजएक्सप्रेस.कॉम पर प्रकट की गई राय विशेषज्ञों के निजी विचार होते हैं। उनकी राय को लेकर वेबसाइट या प्रबंधन किसी भी रूप में उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को राज एक्सप्रेस.कॉम की सलाह है कि निवेश से संबंधित कोई भी निर्णय लेने से पहले निवेश सलाहकार से सलाह अवश्य लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com