Share market this week
Share market this weekRaj Express

तिमाही नतीजों, महंगाई के आंकड़ों व लाल सागर के तनाव से तय होगी अगले हफ्ते शेयर बाजार की दिशा

शेयर बाजार बीते सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ है। अगले सप्ताह शेयर बाजार किस दिशा में आगे बढ़ सकता है, उन अहम फैक्टर्स पर पर डालते हैं नजर...
Published on

हाईलाइट्स

  • आईटी कंपनियों के अच्छे नतीजों से बढ़त में बंद हुआ शेयर बाजार

  • अगले हफ्ते मुख्य फोकस कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों पर रहेगा

  • दिसंबर के थोक महंगाई के आंकड़े भी शेयर बाजार पर डालेंगे प्रभाव

राज एक्सप्रेस। आईटी कंपनियों के तीसरी तिमाही के संतोषजनक नतीजों की वजह से शेयर बाजार बीते सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ है। 12 जनवरी को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचा। इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी ने आल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नई ऊंचाई पर पहुंचने से मार्केट सेंटिमेंट को बूस्ट मिला है। बीते सप्ताह निफ्टी 184 अंक की बढ़ोतरी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 21,895 पर जा पहुंचा, जबकि बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स ने 72,720.96 अंक का नया आल टाइम हाई बना डाला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया, जिन्होंने क्रमशः 0.25 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कोई विशेष वजह नहीं निर्मित हुई तो आने वाले सप्ताह में 50 शेयरों वाला निफ्टी, 22,000-22,100 के स्तर तक चढ़ सकता है। कल सोमवार से शुरू होने वाले नए सप्ताह में शेयर बाजार किस दिशा में आगे बढ़ सकता है, उन अहम फैक्टर्स पर पर डालते हैं नजर...

कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों पर मुख्य फोकस

अगले सप्ताह मुख्य फोकस कंपनियों के तीसरी तिमाही नतीजों पर रहने वाला है। आने वाले सप्ताह में लगभग 200 कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के आंकड़े जारी करने वाली हैं, जिनमें निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पर नजर रहने वाली है। इसके अलावा एंजेल वन, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, जिंदल सॉ, एलएंडटी टेक्नोलॉजी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट्स, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, इनोवा कैपटैब, जिंदल स्टेनलेस, पॉलीकैब इंडिया, पूनावाला फिनकॉर्प, हिंदुस्तान जिंक, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), आरबीएल बैंक और आईआरईडीए के आंकड़ों पर भी लोगों का ध्यान रहने वाला है।

15 जनवरी को जारी किए जाएंगे थोक महंगाई के आंकड़े

दिसंबर के लिए थोक महंगाई के आंकड़े 15 जनवरी को जारी किए जाने वाले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर के आंकड़ों में थोक महंगाई के बढ़े हुए आंकड़े सामने आ सकते हैं। नवंबर माह में थोक महंगाई 0.26 प्रतिशत रही थी। दिसंबर के लिए यात्री वाहन बिक्री और व्यापार संतुलन डेटा की घोषणा भी 15 जनवरी को की जाने वाली है। जबकि, विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे। वैश्विक मोर्चे पर, बाजार भागीदारों की नजर 17 जनवरी को जारी होने वाले चौथे क्वार्टर में चीन की जीडीपी और इंडस्ट्रियल कैपेसिटी यूटिलाइजेशन के आंकड़ों पर नजर बनी हुई है। चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर 2023 की जुलाई-सितंबर अवधि में 4.9 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा निवेशकों की नजर, अमेरिकी रोजगार के आंकड़ों पर भी रहेगा। यूरोप में दिसंबर में महंगाई, अमेरिका और चीन में खुदरा बिक्री आंकड़ों पर भी फोकस रहने वाला है।

लाल सागर के साथ मध्यपूर्व के तनाव ने बढ़ाई चिंता

वैश्विक निवेशक निवेश संबंधी कोई निर्णय लेने से पहले लाल सागर के साथ-साथ भू-राजनीतिक तनाव पर भी नजर रखेंगे। लाल सागर शिपिंग पर ईरान-सहयोगी हूती विद्रोहियों के हमलों के जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने 11 जनवरी को यमन में हूती विद्रोहियों पर कई हवाई हमले किए थे। इसके बाद से, इजराइल हमास के बीच युद्ध से शुरु हुआ मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई हमलों के बाद 12 जनवरी को अमेरिका के नेतृत्व वाले बहुराष्ट्रीय गठबंधन 'कंबाइंड मैरीटाइम फोर्सेज' की सलाह के जवाब में, हाफनिया, टॉर्म और स्टेना बल्क सहित दुनिया की कई प्रमुख टैंकर कंपनियों ने लाल सागर के मार्ग से अपने जहाजों का आवागमन रोक दिया है। यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों में अमेरिका और ब्रिटेन के हवाई हमलों के बाद लाल सागर क्षेत्र में तनाव और बढ़ने के साथ, सारा ध्यान तेल की कीमतों पर रहने वाला है। ब्रेंट क्रूड वायदा पिछले शुक्रवार को इंट्राडे में 80 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया और 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

अगले कुछ दिन जारी रह सकती है कच्चे तेल में तेजी

लेकिन यह अभी भी सप्ताह के निचले स्तर 75.26 डॉलर से ऊपर है। माना जा रहा है कि कि भूराजनीतिक तनाव की वजह से तेल की कीमतों में तेजी का रुख अगले दिनों तक बना रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। हाल के दिनों में एक और नकारात्मक घटनाक्रम देखने को मिला है। दिसंबर में जमकर खरीदारी करने के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक जनवरी के महीने में भारतीय इक्विटीज बाजार से पैसे निकालने लगे हैं। इसकी वजह अमेरिकी 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में उछाल और मुनाफावसूली हो सकती है। जैसे-जैसे केंद्रीय बजट 2024 पेश किए जाने की तारीख करीब आएगी, विदेशी निवेशकों के फ्लो पर भी नजर रखना महत्वपूर्ण होगा। 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में एफआईआई ने शुद्ध रूप से 3,900 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं और चालू माह के लिए, कैश सेगमेंट में उनकी शुद्ध बिक्री 600 करोड़ रुपये से थोड़ी अधिक थी। शुक्रवार को 3.94 प्रतिशत पर समाप्त होने से पहले, सप्ताह के दौरान अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 4 प्रतिशत से अधिक हो गई।

भारतीय इक्विटीज बाजार से पैसे निकाल रहे एफआईआई

घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी इस माह 438 करोड़ रुपये के शुद्ध विक्रेता रहे, लेकिन बीते सप्ताह के दौरान उन्होंने कैश सेगमेंट में 6,858 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की, जिससे बाजार को नई ऊंचाई पर पहुंचने में सहायता मिली है। प्राथमिक बाजार से जुड़ी गतिविधियों में कल से शुरू होने वाले अगले सप्ताह में तेजी देखने को मिल सकती है। मेडबोर्ड सेगमेंट में मेडी एसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज 15 जनवरी को अपना 1,172 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है। इसके लिए प्राइस बैंड 397-418 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। वहीं ज्योति सीएनजी आटोमेशन की शेयर बाजार में लिस्टिंग 16 जनवरी को की जाने वाली है। एसएमई सेगमेंट में मैक्सपोजर का आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा जबकि 17 जनवरी को बंद होगा। इसके अलावा एडिक्टिव लर्निंग टेक्नॉलाजी, कॉस्टेलिक इंजीनियर्स, ईपैक ड्यूरेबल्स के इश्यू 19 जनवरी को खुलने वाले हैं। पहले से खुले आईपीओ में श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स, न्यू स्वान मल्टीटेक और आस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) के आईपीओ नए सप्ताह में बंद होंगे। लिस्टिंग की बात करें तो आईबीएल फाइनेंस 16 जनवरी को शेयर बाजार में प्रवेश करने वाली है। न्यू स्वान मल्टीटेक और आस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (इंडिया) की लिस्टिंग 18 जनवरी की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com