Alon Musk
Alon MuskRaj Express

टेस्ला जल्द भारत में शुरू करेगी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन, SpaceX की स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस भी शुरू होगी

टेस्ला और भारत सरकार के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती दिख रही है। टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के बयान से यह संकेत मिला है।
Published on

राज एक्सप्रेस । टेस्ला और भारत सरकार के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती दिख रही है। टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के बयान से यह संकेत मिला है। दुनिया के नंबर एक कारोबारी एलोन मस्क ने कहा है कि वह जितना जल्दी संभव हो, भाजपा में निवेश करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही है। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार को मस्क से मुलाकात की। एलोन मस्क अचानक भारत में कारोबार करने के प्रति काफी बेसब्र दिखाई दे रहे हैं। ध्यान देने की बात यह है कि यह बेसब्री अचानक नहीं आ गई है। हाल के दिनों में चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते बिगड़ने की वजह से चीन में अमेरिकी कंपनियों के लिए काम करना कठिन हो गया है। इस वजह से वे दूसरे ठिकाने खोजने में लगी हुई हैं। अमेरिकी कंपनियों के लिए 1.40 अरब जनसंख्या वाले भारत से बेहतर और क्या स्थान हो सकता है।

काफी दिनों से हो रही टेस्ला के भारत आने की चर्चा

पीएम मोदी से मुलाकात में मस्क ने भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस स्थापित करने के अपने प्लान के बारे में चर्चा की। भाजपा में टेस्ला के आने की चर्चा काफी समय से हो रही है, एंट्री को लेकर काफी समय से गतिरोध दूर नहीं किए जा सके हैं। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका था। इस वजह से टेस्ला के भारत में आने की योजना अटली पड़ी है।

अगले साल आएंगे इंडिया एलोन मस्क

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एलोन मस्क ने कहा कि टेस्ला इंडिया जाएगी। यह काम जितना जल्द हो सकता है। यह काम हम जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहेंगे। टेस्ला का भारत में निवेश को लेकर क्या प्लान है, इस सवाल के जवाब में एलोन मस्क ने कहा कि वह अगले साल भारत जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूँ। उम्मीद है हम बहुत जल्द कुछ बड़ा ऐलान करने की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा मोदी ने कुछ साल पहले कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्टरी को देखा था।

भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज भी शुरू होंगी

टेस्ला के सीईओ ने कहा कि इंडिया में दुनिया के किसी दूसरे देश की तुलना में ज्यादा मौके हैं। वह (मोदी) इंडिया के बारे में सोचते हैं। क्योंकि वह हमें इंडिया में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। अब हम भारत में निवेश के इच्छुक हैं। हम सिर्फ सही समय देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में सस्टेनेबल एनर्जी के लिए बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। इनमें सोलर पावर, स्टेशनरी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स शामिल हैं। उन्होंने कहा उन्हे उम्मीद है कि वह इंडिया में स्टारलिंक मस्क SpaceX के सीईओ भी है।

भारत सरकार और टेस्ला के बीच खत्म हुआ गतिरोध

टेस्ला के कुछ एग्जिक्यूटिव्स पिछले माह भारत आए थे। उन्होंने भारत में कारों और बैटरी के उत्पादन के लिए फैक्ट्री लगाने के बारे में भारतीय अधिकारियों और मंत्रियों से बातचीत की थी। एलोन मस्क ने पिछले महीने कहा था कि टेस्ला इस साल के अंत तक इंडिया में फैक्ट्री लगाने के लिए जगह का चुनाव कर लेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि इंडिया नई फैक्ट्री लगाने के लिए बहुत अच्छी जगह है। अब मस्क के मंगलवार के बयान से साफ हो गया है कि इंडिया और टेस्ला के बीच पिछले काफी समय से जारी गतिरोध अब पूरी तरह से खत्म हो गए हैं। अब उम्मीद की जा सकती है कि टेस्ला की उत्पादन इकाई भारत में काम करना शुरू कर देगी।

ज्यादा आयात कर को लेकर फंसा था विवाद

टेस्ला ने पिछले साल भारत में बहुत ज्यादा आयात कर लगाए जाने की वजह से यहां फैक्ट्री लगाने का अपने प्लान ठंडे बस्ते में डाल दिया था। टेस्ला भारत सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी में छूट की मांग करती रही है। उसकी योजना यहां टेस्ला की आयातित कारें बेचने की थी। लेकिन भारत सरकार का मानना था कि टेस्ला अगर भारत में अपनी कारे बेचना चाहती है, तो उसे इंडिया में फैक्ट्री लगानी होगी। यह मसला काफी समय से पेंडिंग है। लेकिन इस दिनों चीन से निकलने के दबाव में एलोन मस्क ने भारत के साथ उदारतापूर्वक बातचीत शुरू की है। लगता है इस बार यह पहल एक निश्चित टाइम फ्रेम में आकार ले लेगी।

चीन के दबाव में भारत की ओर भाग रहीं अमेरिकी कंपनियां

एलोन मस्क भारत में निवेश करने को बेताब दिख रहे हैं। उनके मन में यह बेताब अचानक नहीं पैदा हो गई है। यह सोचीसमझी कारोबारी रणनीति का हिस्सा है। टेस्ला के रुख में अचानक आए िस बदलाव की एक सबसे प्रमुख वजह यह है कि अमेरिकी कंपनियों के लिए चीन में काम जारी ऱखना लगातार गठिन होता जा रहा है। ऐसे में टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियां अब अपना प्रोडक्शन बेस वहां से शिफ्ट करने की तैयारी कर रही हैं। वर्तमान भू-राजनीतिक स्थिति में 1.40 अरब जनसंख्या वाला भारत उन्हें सबसे बेहतर स्थान दिखाई दे रहा है। यही वजह है एलोन मस्क और अन्य अमेरिकी और यूरोपीय कारोबारी अपना उत्पादन बेस चीन के बाहर भारत में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com