5G ट्रायल के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने किया अपने साझेदार का चुनाव

भारत की टेलिकॉम कंपनियों Reliance Jio, Airtel, Vodafone-Idea और BSNL ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) को अपने 5G ट्रायल के लिए उपकरण खरीदने के लिए अपने साझेदारों से जुड़ी जानकारी दे दी है।
Telecom companies choose partner for 5G trial
Telecom companies choose partner for 5G trial Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। हाल ही में भारत की टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G पर काम करने को लेकर खबर। वहीं, अब इन कंपनियों ने इसी दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा लिया है क्योंकि, अब भारत की टेलिकॉम कंपनियों ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) को अपने 5G ट्रायल के लिए उपकरण खरीदने के लिए अपने साझेदारों से जुड़ी जानकारी दे दी है।

टेलिकॉम कंपनियों ने 5G ट्रायल के लिए चुना साझेदार :

दरअसल, भारत की टेलिकॉम कंपनियों ने अब अपनी 5G सेवा की शुरुआत करने के लिए अपने पसंद के साझेदारों का चुनाव कर लिया है जिनसे वह 5G ट्रायल के लिए उपकरण खरीदेंगी। बता दें, इन टेलिकॉम कंपनियों में देश की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां Reliance Jio, Bharti Airtel, Vodafone-Idea और सरकारी क्षेत्र की टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) शामिल हैं।

यूरोपीय और अमेरिकी कंपनियां शामिल :

बताते चलें, भारत की इन कंपनियों ने अपने चुनाव में चीन की एक भी कंपनी को शामिल नहीं किया है। जबकि, 5G के लिए चीनी कंपनी हुवावे और जेडटीई काफी अच्छी मानी जाती है। इन कंपनियों द्वारा ट्रायल के लिए जिन कंपनियों का नाम साझेदार के तौर पर पेश किया गया है, उनमे यूरोपीय और अमेरिकी कंपनियां शामिल हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही सरकार परीक्षण को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती हैं। इन टेलिकॉम कंपनियों द्वारा साझेदार के तौर पर पेश किए गए नाम निम्नलिखित हैं।

टेलीकॉम कंपनी साझेदार

  • रिलायंस जियो सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन

  • भारती एयरटेल नोकिया, एरिक्सन

  • वोडाफोन-आइडिया नोकिया, एरिक्सन और मेवनीर

  • BSNL सेंटर ऑफ डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (CDOT)

चुने गए शहर :

भारत की इन टेलिकॉम कंपनियों द्वारा जिन शहरों में यह 5G ट्रायल किये जाएंगे उसकी जानकारी भी कंपनियों ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DOT) को दी है। हालांकि, हम जिन शहरों का नाम बताने जा रहे हैं वह संभावित नाम हैं।

Reliance Jio -

  • महाराष्ट्र में साउथ मुंबई, नवी मुंबई, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स (बीकेसी), कमोठ और सोलापुर, पुणे

  • अहमदनगर

  • दिल्ली में चांदनी चौक और शास्त्री नगर और हरियाणा का डबवाली

Vodafone-idea -

  • गुजरात में गांधीनगर और पेथापुर

  • पुणे में शारदा सेंटर और नानकेरवाड़ी

  • दिल्ली

Bharti Airtel -

  • कोलकाता

  • कर्नाटक

नोट : BSNL कंपनी द्वारा फ़िलहाल ट्रायल के लिए शहरों की जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com