डी श्रीधर बाबू, उद्योग मंत्री तेलंगाना
D Sridhar Babu, Industries Minister TelanganaRaj Express

तेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिक कार प्लांट स्थापित करने के लिए टेस्ला से शुरू की बातचीत : बाबू

तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बताया कि तेलंगाना सरकार राज्य में संयंत्र स्थापित करने के लिए टेस्ला के साथ बातचीत शुरू की है।
Published on

हाईलाइट्स

  • विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए तेलंगाना सरकार ने शुरू किए प्रयास

  • राज्य सरकार ने राज्य में उत्पादन संयंत्र लगाने को लेकर शुरू की बातचीत

  • राज्य में उद्योग-अनुकूल माहौल, टेस्ला टीम से हैदराबाद आने का किया आग्रह

राज एकक्सप्रेस । तेलंगाना के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने बताया कि तेलंगाना सरकार राज्य में संयंत्र स्थापित करने के लिए टेस्ला के साथ बातचीत कर रही है। एक्स पर एक संदेश में श्रीधर बाबू ने बताया कि दिसंबर 2023 के बाद से राज्य सरकार वैश्विक दिग्गजों को राज्य में इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बताया कि टेल्सा के भारत आने की चर्चाओं के बीच राज्य सरकार ने कंपनी को तेलंगाना में इकाई लगाने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि हम भारत में टेस्ला की नियोजित निवेश पहल का अध्ययन और ट्रैकिंग कर रहे हैं। हम कुछ समय से टेस्ला को तेलंगाना लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारी टीम टेस्ला को तेलंगाना में संयंत्र स्थापित करने पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं पर टेस्ला के साथ बातचीत कर रही है।

टेस्ला के लिए तेलंगाना सबसे बेहतर स्थान

राज्य सरकार की मैत्रीपूर्ण नीति, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, परेशानी मुक्त अनुकूल नीतियां तेलंगाना को टेस्ला के लिहाज से बेहतरीन उत्पादन स्थल बनाती हैं। उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू की यह टिप्पणी बीआरएस नेता के टी रामाराव द्वारा एक पोस्ट में एक समाचार रिपोर्ट को टैग करने के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि टेस्ला मोटर्स 2-3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के प्रस्तावित निवेश के साथ इलेक्ट्रिक कार प्लांट लगाने के लिए स्थान की तलाश में अगले दिनो में एक टीम भारत भेजने वाली है। रामा राव ने पोस्ट में कहा कि तेलंगाना सरकार से अनुरोध है कि वे आगे बढ़ें और उन्हें हमारे राज्य में लाने की पूरी कोशिश करें। सुनिश्चित करें कि टेस्ला टीम हैदराबाद का दौरा करे और तेलंगाना सरकार की प्रगतिशील औद्योगिक नीतियों को समझे।

इसी माह भारत आने वाली है टेस्ला की टीम

उल्लेखनीय है कि अप्रैल के अंत में टेस्ला की टीम भारत आने वाली है। यह टीम भारत में अपनी इकाई लगाने के लिए एक उपयुक्त स्थान की तलाश में कई राज्यों का दौरा करेगी। इस टीम की नजर महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर है। अब तेलंगाना ने भी इसे अपने राज्य में ले जाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने लगभग 2 से 3 अरब डॉलर का प्लांट लगाने की योजना तैयार की है। टेस्ला के भारत आने की यह खबर उस समय आई है, जब टेस्ला की सेल में मार्च तिमाही में गिरावट देखने को मिली है। टेस्ला ने जनवरी से मार्च के बीच पूरी दुनिया में 386,810 गाड़ियां बेची हैं। यह पिछले वर्ष की सामान तिमाही के बिक्री आंकड़े 423,000 गाड़ियों से 9 फीसदी कम है।

टेस्ला की घटती बिक्री और नई ईवी नीति ने खोली राह

टेस्ला की बिक्री में यह गिरावट उसके खिलाफ मजबूत प्रतिद्वंद्वियों की बढ़ी चुनौती की वजह से आई है। टेस्ला के मॉडल 3 और वाई की बिक्री सालाना आधार पर 10.3 फीसदी कम होकर 369,783 रह गई है। टेस्ला एक्स, एस और साइबरट्रक की बिक्री 60 फीसदी बढ़कर 17,027 यूनिट पर पहुंच गई है। लगातार घटती बिक्री से चिंतित एलन मस्क ने अब भारत जैसे उभरते हुए बाजार की ओर रुख करने की योजना बनाई है। इस बीच भारत भी विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार ने इसी साल मार्च में नई ईवी पॉलिसी घोषित की है। भारत सरकार ईवी पालिसी के अनुसार यदि कोई कंपनी 50 करोड़ डॉलर का निवेश करती है और 3 साल में देश में उत्पादन शुरू कर देती है, तो उसे इम्पोर्ट टैक्स में छूट दी जाएगी। टेस्ला ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि वह भारत में लगभग 24 हजार डॉलर की कीमत वाली ईवी कार बनाना चाहती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com