WhatsApp के नए जबरदस्त फीचर्स का ले अन आप भी मज़ा
WhatsApp के नए जबरदस्त फीचर्स का ले अन आप भी मज़ाKavita Singh Rathore -RE

WhatsApp के नए जबरदस्त फीचर्स का लें अब आप भी मज़ा, यहां जानें सारे नए फीचर्स

सबकी पसंदीदा ऐप बने रहने के लिए कंपनी अपनी बहुचर्चित ऐप Whatsapp में लगातार कुछ न कुछ अपडेट करती आ रही है। वहीं, WhatsApp ने नए शानदार फीचर्स एड किये हैं, जिनका फायदा जल्द ही यूजर्स ले सकेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • WhatsApp ने नए शानदार फीचर्स एड किये

  • फीचर्स का फायदा ले सकेंगे सभी यूजर्स

  • कुछ फीचर्स केवल एडमिन के लिए हैं

  • रोल आउट हुए अलग-अलग फीचर्स

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय एप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp बहुत ही बहुचर्चित एप बन चुकी है। वहीं WhatsApp ने एक बार फिर अपनी एप में कुछ नए और शानदार फीचर्स एड किये हैं, जिनका फायदा जल्द ही यूजर्स ले सकेंगे।

क्या हैं नए फीचर :

सबकी पसंदीदा ऐप बने रहने के लिए कंपनी अपनी बहुचर्चित ऐप Whatsapp में लगातार कुछ न कुछ अपडेट करती आ रही है, जिससे इसमें कोई न कोई नया फीचर ऐड होकर यूजर्स को मिलता है। कंपनी अब तक WhatsApp में पहले भी कई आकर्षक फीचर्स एड कर चुकी है, वहीं अब कंपनी ने खास नए चार फीचर्स जोड़े है।

  • पहला फीचर - एक ग्रुप में 1,024 सदस्य जोड़ सकने की सुविधा। (One can add 1,024 members in a group)

  • दूसरा फीचर - अब एक साथ WhatsApp पर की जाने वाली वीडियो कॉल में 32 सदस्य एक साथ भाग ले सकते हैं । (32 members can attend a video call)

  • तीसरा फीचर - उपयोगकर्ता किसी विशिष्ट विषय पर पोल बना सकते हैं। (Users can create polls on a specific topic)

  • चौथा फीचर - ग्रुप एडमिन किसी का भी मैसेज डिलीट कर सकता है। (Group admin can delete message of anyone)

Meta के CEO ने की घोषणा :

बताते चलें, इनमे से कुछ फिचर्स की जानकारी मेटा (Meta) के संस्थापक और CEO, 'मार्क जुकरबर्ग' (Mark Zuckerberg) द्वारा गुरुवार को की गई घोषणा के माध्यम से सामने आई। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि, "Whatsapp पर 'कम्युनिटीज' नामक 32-व्यक्ति वीडियो कॉलिंग सुविधा के वैश्विक तौर पर रिलीज कर दी गई है। हम व्हाट्सऐप पर कम्युनिटीज लॉन्च कर रहे हैं। यह सब-ग्रुप्स, मल्टीपल थ्रेड्स, अनाउंसमेंट चैनल और बहुत कुछ को सक्षम कर ग्रुप को बेहतर बनाता है। सभी एंड टू एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं ताकि आपके संदेश निजी रहें। नया फीचर एडमिन्स को 'एक छतरी के नीचे' बातचीत को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने की अनुमति देगा। समुदायों के अलावा, व्हाट्सएप ने 'ग्रुप चैट अनुभव को बेहतर बनाने' के लिए और अधिक सुविधाएं भी जारी कीं, जिसमें इन-चैट पोल, बड़ी फाइल साझाकरण, प्रतिक्रियाएं, 1,024 उपयोगकर्ताओं तक के ग्रुप और शेयर करने योग्य कॉल लिंक शामिल हैं।"

Whatsapp के लिए प्रमुख विकास हैं ये फिचर्स :

इतना ही नहीं Meta के संस्थापक और CEO 'मार्क जुकरबर्ग' ने इन सभी नए फिचेर्स को 'Whatsapp के लिए एक प्रमुख विकास' बताया है। उन्होंने इन सभी फिचर्स की जानकारी अपने Facebook पर किए एक वीडियो पोस्ट में दी हैं। इसके अलावा कंपनी के तीसरी तिमाही की अर्निंग कॉल के दौरान, CEO 'मार्क जुकरबर्ग' ने कहा कि, "पेड मैसेजिंग एक और अवसर है, जिसे हम टैप करना शुरू कर रहे हैं। हमने भारत में व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट लॉन्च किया और यह हमारा पहला एंड-टू-एंड शॉपिंग अनुभव था जिसने मैसेजिंग के माध्यम से चैट-आधारित वाणिज्य की क्षमता को दिखाया। कंपनी 15 देशों में 50 से अधिक संगठनों के साथ काम कर रही है ताकि उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए समुदायों का निर्माण किया जा सके और इस बात से उत्साहित है कि अब तक प्रतिक्रिया यह है कि ये नए उपकरण ऐसे ग्रुप्स को बेहतर ढंग से व्यवस्थित करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद कर रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com