WhatsApp New Feature : अब आप कर सकेंगे व्हाट्सएप पर अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट, जानिए इस फीचर के बारे में

अब आप अपने भेजे हुए टेक्स्ट मैसेज को भी एडिट करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही यूजर को अपने हर एडिटेड मैसेज के सक्सेसफुल सेंड होने की जानकारी भी मिल जाएगी।
WhatsApp New Feature
WhatsApp New FeatureKavita Singh Rathore -RE
Published on
1 min read

WhatsApp New Feature : आज एक समय में शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करता होगा। सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी के इस समय में लोग मैसेज और चैट करने के लिए व्हाट्सएप का अधिकता के साथ उपयोग करते हैं। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं तो व्हाट्सएप आपके लिए एक खास अपडेट लेकर आया है। इसके अंतर्गत अब आप अपने भेजे हुए टेक्स्ट मैसेज को भी एडिट करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही यूजर को अपने हर एडिटेड मैसेज के सक्सेसफुल सेंड होने की जानकारी भी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं क्या है यह अपडेट?

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

आपको बता दें कि इस फीचर के अंतर्गत आप किसी भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं। एडिट किया गया मैसेज एक बबल मैसेज में एक लेबल के साथ दिखाई देगा। किसी फ़ॉर्वर्डेड टैग की तरह दिखने वाले इस मैसेज में आप आसानी से अंतर कर सकते हैं।

साथ ही पेश किया एक नया डेस्कटॉप एप :

व्हाट्सएप के द्वारा हाल ही में अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक डेस्कटॉप एप भी पेश किया गया है। जिसके अंतर्गत ग्रुप में ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। इसे अलावा अब यूजर्स को अधिक लोगों को ग्रुप कॉल में इनवाईट किए जाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके अनुसार 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल और 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल किया जा सकेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com