NPCI का WhatsApp को बड़ा तोहफा, कंपनी रख सकेगी 10 करोड़ यूजरबेस

अब नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा WhatsApp को एक बड़ा तोहफा मिला है। इस तोहफे के तहत WhatsApp को 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट मिल गई है।
NPCI का WhatsApp को बड़ा तोहफा, कंपनी रख सकेगी 10 करोड़ यूजरबेस
NPCI का WhatsApp को बड़ा तोहफा, कंपनी रख सकेगी 10 करोड़ यूजरबेस Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली लोगों की लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार कुछ न कुछ खास फीचर्स एड करती आई है, जिसके चलते WhatsApp आज भी बहुत ही बहुचर्चित और लोकप्रिय ऐप बन चुकी है। हालांकि, पिछले सालों के दौरान वह अपनी नई पॉलिसी के चलते विवादों में घिरी थी हालांकि, विवादों से ध्यान भटकाने के लिए WhatsApp ने लगातार कुछ नए फीचर लांच किये थे। वहीं अब नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा WhatsApp को एक बड़ा तोहफा मिला है। इस तोहफे के तहत WhatsApp को 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट मिल गई है।

NPCI का WhatsApp को बड़ा तोहफा :

दरअसल, बीते कुछ समय से WhatsApp में भुगतान का भी एक फीचर जुड़ चुका है। यानी अब WhatsApp के द्वारा भुगतान भी किया जा सकता है। इसी बीच अब तक कई यूजर्स ने WhatsApp से भुगतान की प्रक्रिया भी चालू कर दी है। वहीं, अब नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा WhatsApp को एक बड़ा तोहफा देते हुए 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट दे दी गयी है। जबकि अब तक NPCI ने UPI (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) के माध्यम से पेमेंट करने की अधिकतम सीमा 6 करोड़ तय की थी। इससे पहले बीते साल नवंबर 2021 में भी NPCI ने WhatsApp पेमेंट करने वाले यूजर्स की संख्या बधाई थी। यब इसे बढ़ाकर 20 मिलयन से 40 मिलियन कर दिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि, WhatsApp के पास मात्र भारत से कुल 400 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।

WhatsApp की मांग :

बताते चलें, भले WhatsApp को 10 करोड़ यूजरबेस रखने की छूट मिल गई हो, लेकिन WhatsApp की मांग यह है कि, 'NPCI की तरफ से यूजर्स संख्या निर्धारित नहीं करनी चाहिए, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं किया जा सकता क्योंकि, यदि भारत के WhatsApp के 400 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स कंपनी की UPI पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे तो, बाकी सभी UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे Google Pay और PhonePe को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा। जबकि अब तो इसी रेस में Tata कंपनी भी अपना डिजिटल पेमेंट प्लेटफ्रॉम लेन की तैयारी में जुटा है। इन सबका सोचते हुए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) WhatsApp द्वारा की गई मांग को पूरा नहीं कर सकता है।

गौरतलब है कि, यदि WhatsApp की यह मांग आने वाले समय में कभी पूरी होजाती है तो, WhatsApp ऑल इन वन ऐप बन जाएगी। जबकि अभी WhatsApp की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। क्योंकि, यह एक सुरक्षित मैसेंजिंग ऐप मानी जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com