कल भी बंद रहेगी पंजाब में इंटरनेट और SMS सेवा
कल भी बंद रहेगी पंजाब में इंटरनेट और SMS सेवाSyed Dabeer Hussain - RE

कल भी बंद रहेगी पंजाब में इंटरनेट और SMS सेवा, दोपहर तक हो सकती बहाल

इन दिनों पंजाब में जन सुरक्षा, हिंसा एवं भड़कावे को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाईल इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी गई थी। जो अब कल भी बंद रहेंगी।
Published on

Internet Shutdown : स्मार्टफोन के इस दौर में आज इंटरनेट एक बहुत ज्यादा जरूरी सुविधा बन चुकी है, जिसके बिना रह पाना आज लगभग हर वर्ग के लोगों के लिए काफी मुश्किल है, वहीं यदि कभी इंटरनेट बंद हो जाता है तो न केवल इसका असर देश में रहने वाले लोगों पर पड़ता है बल्कि, इसका असर देश या राज्य की इकोनॉमी पर भी पड़ता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि, किसी कारण वश सरकार खुद इंटरनेट बंद करने की घोषणा कर देती है। राज्यों में प्रदर्शन जैसी स्थिती में भी इंटरनेट बंद कर दिया जाता है। वहीं, इन दिनों पंजाब में जन सुरक्षा, हिंसा एवं भड़कावे को रोकने, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है। जो अब कल भी बंद रहेगा।

पंजाब में कल भी रहेगा इंटरनेट बंद :

पिछले कुछ दिनों से पंजाब में बने हालातों के चलते पंजाब सरकार ने मोबाईल इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी थी। जिन्हें आज फिर से शुरू किया जाना था, लेकिन अब यह सेवाएं काल भी बंद रहेंगी। हालांकि, कल यानी मंगलवार की दोपहर तक इन्हें फिरसे बहाल करने की भी खबर है। फिलहाल पंजाब सरकार ने वहां के हालातों को मद्देनजर रखते हुए मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं को मंगलवार दोपहर तक और बंद रखने के आदेश दे दिए हैं।

क्यों बंद की गई सेवा :

बताते चलें, पंजाब में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं पर रोक खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के चलते लगाई है। जिसकी तलाश आज सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रही, लेकिन उसका अब तक कुछ अतापता नहीं चल सका है। इस कारण पंजाब सरकार ने पहले शनिवार को रविवार दोपहर तक इंटरनेट और SMS सेवा बंद करने के आदेश दिए थे। जिसे रविवार को बढाकर सोमवार दोपहर तक कर दिया गया था और अब सरकार के आदेश पर ही इन सेवाओं कल दोपहर तक के लिए बंद करने की बात सामने आई है।

गृह और न्याय विभाग के आदेश :

गृह विभाग और न्याय विभाग द्वारा आज यानी सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि , 'यह निर्देश दिया जाता है कि सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2G/3G/45/5G/CDMA/GPRS), सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली वॉयस कॉल के अलावा सभी डोंगल सेवाएं पंजाब में 20 मार्च (दोपहर 12 बजे से) से 21 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, किसी भी तरह की हिंसा को रोकने, शांति तथा सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए निलंबित कर दी जाएं।' बता दें, यहां ब्रॉडबैंड सेवाओं को बंद नहीं किया गया है, जिससे बैंकिंग, अस्पताल जैसी अन्य आवश्यक सेवाएं न रुके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com