राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जंगल में फैलती आग की तरह लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बाबा राम देव की पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी द्वारा दवा बनाने की खबर एक उम्मीद बन कर सामने आई थी। लेकिन उस मामले में चल रहे विवादों को देखते हुए अब वो उम्मीद भी खत्म होती नजर आरही है। वहीं, इस विवाद के चलते बाबा रामदेव स्वयं परेशान लग रहे हैं। शायद यही कारण है कि, उन्होंने बीते दिन लांच होने वाली अपनी ऐप ‘ऑर्डर मी’ की लॉन्चिंग को भी रुकवा दिया।
ऐप स्थगित करने का फैसला :
दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा पिछले दिनों अपनी ऑनलाइन ऐप ‘ऑर्डर मी’ की लांचिंग से जुड़ी घोषणा की गई थी। जिसमे उन्होंने बताया था कि, कंपनी की यह ऐप सोमवार को लांच की जाएगी। परन्तु पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी द्वारा निर्मित कोरोना की दवा ‘कोरोनिल’ को लेकर हो रहे विवादों में फंस कर बाबा रामदेव को अपनी इस ऐप की लांचिंग को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।
क्या करेगी ऐप :
जानकारी के लिए बता दें, पतंजलि की यह ऐप की लांच होजाने के बाद आप इस ऐप की मदद से कोई भी दवा देशभर में कहीं से भी ऑर्डर बुक करके मंगवा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि, इस ऐप के जरिए ऑर्डर की गई दवा कंपनी अपने ग्राहकों तक मात्र तीन दिन के अंदर डिलीवर कर देगी।
पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता का कहना :
इस मामले में पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एस. के. तिजारावाला का कहना है कि, यह ऐप अभी इसलिए लांच नहीं की गई है। क्योंकि, कंपनी फिलहाल इस ऐप का ट्रायल कर रही है और जैसे ही ऐप का ट्रायल पूरा हो जाएगा कंपनी इस ऐप की लॉन्चिंग कर देगी।
नहीं दी अगली तारीख की जानकारी :
बता दें, योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा 23 जून को घोषणा कर जानकारी दी गई थी कि, 29 जून को कंपनी की तरफ से ‘ऑर्डर मी’ ऐप लॉन्च कर दी जाएगी। इस ऐप की मदद से देश के किसी भी भाग से दवा का ऑर्डर बुक किया जा सकेगा। हालांकि, इस ऐप की लांचिंग की अगली तिथि को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा अपनी दवा को लेकर किए गए दावों से पतंजलि कंपनी पलट गई है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए - क्लिक करें
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।